24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल स्टूडेंट्स ने की ‘बगावत’

धनबाद: पीएमसीएच के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स रविवार को बिना अनुमति के पंचेत डैम घूमने चले गये. कॉलेज प्रबंधन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. सोमवार को प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने कॉलेज काउंसिल की आपात बैठक बुलायी. स्टूडेंट्स को डांटा-डपटा गया. प्राचार्य ने पूछा कि बिना अनुमति के 90 स्टूडेंट पंचेत घूमने कैसे […]

धनबाद: पीएमसीएच के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स रविवार को बिना अनुमति के पंचेत डैम घूमने चले गये. कॉलेज प्रबंधन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. सोमवार को प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने कॉलेज काउंसिल की आपात बैठक बुलायी. स्टूडेंट्स को डांटा-डपटा गया. प्राचार्य ने पूछा कि बिना अनुमति के 90 स्टूडेंट पंचेत घूमने कैसे चले गये? प्राचार्य ने उन्हें कॉलेज से निकाल देने की भी धमकी दी.

स्टूडेंट्स प्राचार्य से कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करने लगे. उनमें लड़कियां भी थीं. बैठक में फैसला किया गया कि कॉलेज प्रबंधन मंगलवार से पंचेत जाने वाले सभी स्टूडेंट्स के परिजनों को पत्र भेज कर इसकी जानकारी देगा. बैठक में अधीक्षक प्रो डॉ के विश्वास भी मौजूद थे. बता दें कि शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन से मेडिकल छात्रों ने मौखिक रूप से पंचेत जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रबंधन ने मना कर दिया था. इसके बाद भी वे पंचेत चले गये. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार 90 स्टूडेंट्स में 62 लड़कियां भी थीं. इसलिए भी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया.

कर्मचारी भी परेशान
सूत्रों ने बताया कि स्टूडेंट्स की हरकत से छात्रवास के वार्डन भी काफी परेशान हैं. वार्डन ने ऐसी स्थिति में काम नहीं करने की बात प्रबंधन से की है. कहा कि छात्र मनमानी पर उतारू हो जाते हैं. अन्य कर्मचारियों ने भी यही शिकायत प्रबंधन से की है. प्राचार्य ने भी यह बात स्वीकार की है.

हाल ही में हुई थी मारपीट
पीएमसीएच में अंतराग्नि-14 के समापन पर छह फरवरी की रात मेडिकल स्टूडेंट व कॉलेज के बगल में स्थित बस्ती कोचाकुल्ही के युवकों में भिड़ंत भी हो गयी थी. स्थानीय पुलिस ने भी मेडिकल स्टूडेंट की मनमानी की बात कही थी. इधर, छात्रों की कार्यशैली से कॉलेज प्रबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही है.

बिना अनुमति के मेडिकल के कई छात्र पंचेत चले गये थे. सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. उनके अभिभावकों को कॉलेज तलब किया गया है. उनसे एक पत्र पर साइन कराया जायेगा. ताकि कॉलेज प्रबंधन दोषी नहीं हो.
डॉ पीके सेंगर, प्राचार्य, पीएमसीएच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें