धनबाद: बिजली बोर्ड ने सोमवार को सभी डिवीजन में छापामारी अभियान चलाया. 339 ठिकानों पर छापामारी की गयी और 79 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज करायी गयी. ऑन द स्पॉट सात लाख 42 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. बिजली जीएम सुभाष सिंह के निर्देश पर सभी डिवीजन में एक साथ छापामारी की गयी. जीएम श्री सिंह ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ बोर्ड सख्त है. ऐसे उपभोक्ताओं पर जुर्माना के साथ एफआइआर भी दर्ज की जा रही है.
कहां-कहां की गयी छापामारी : धनबाद डिवीजन में 82 जगहों पर छापामारी की गयी. 12 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी. 1.73 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. इसी तरह गोविंदपुर डिवीजन में 31 ठिकानों पर छापामारी, 12 लोगों पर एफआइआर व 87 हजार जुर्माना वसूला गया.
चास डिवीजन में 88 जगहों पर छापामारी, 24 पर एफआइआर व 1.95 लाख जुर्माना वसूला गया. लोयाबाद डिवीजन में 39 ठिकानों पर छापामारी, आठ पर एफआइआर व 64 हजार जुर्माना वसूला गया. तेनुघाट डिवीजन में 46 ठिकानों पर छापामारी, 13 उपभोक्ताओं पर एफआइआर व 80 हजार जुर्माना वसूला गया. कारणवश निरसा डिवीजन में आज छापामारी अभियान नहीं चला.