14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 175 बैंकों में लटके रहे ताले, हड़ताल असरदार

धनबाद: बैंक यूनियनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ताले लटके रहे. क्लियरिंग हाउस ठप रहा. करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. पैसे खत्म होने के कारण देर शाम कई एटीएम का शटर गिर गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 175 ब्रांचों के मुख्य […]

धनबाद: बैंक यूनियनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ताले लटके रहे. क्लियरिंग हाउस ठप रहा. करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. पैसे खत्म होने के कारण देर शाम कई एटीएम का शटर गिर गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 175 ब्रांचों के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले सिंडिकेट बैंक से रैली निकाली गयी, जो बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय होते हुए भारतीय स्टेट बैंक धनबाद शाखा के समक्ष सभा में तब्दील हो गयी. रैली का नेतृत्व यूएफबीयू के जिला संयोजक प्रभात चौधरी कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद ने की.

धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र पांडे ने किया. रैली को सफल बनाने में एसके विश्वास, ए बी मिश्र, राणा घोष, जयंत वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा. हड़ताल में सभी नौ संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें