धनबाद: धनबाद मंडल कारा के कर्मियों पर विचाराधीन बंदी राजू खान से मारपीट-प्रताड़ना व पैसे मांगे जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है. पांडरपाला निवासी राजू के भाई मिस्टर खान ने इस संबंध में डीसी को आवेदन दिया है.
आरोप है कि जेल में बंद फहीम खान के बेटे इकबाल खान के कहने पर राजू को मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा है.
राजू का हाथ टूटने व गर्दन में जख्म होने की बात कही जा रही है. मिस्टर समेत अन्य परिजन शिकायत लेकर जेल गये और हंगामा किया. भाई का आरोप है कि जेल में वह राजू से मिला तो उसने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी.
काराधीक्षक ने किया आरोप को खारिज
कारा अधीक्षक सुधीर चंद्र झा ने किसी तरह की मारपीट व पैसे मांगने की बात को गलत करार दिया. बताया कि राजू ने रात में वार्ड नंबर छह में हंगामा किया था, टीवी फोड़ दिया था. उसका वार्ड बदल दिया गया है. सजा के तौर पर उसे दिन में सेल में रखा जा रहा है. परिजन मारपीट की शिकायत लेकर आये थे, मुलाकात करवायी गयी. राजू ने मारपीट की बात से इनकार किया है. सहायक कारापाल ने जांच की है, जांच में मारपीट व पैसे लेने की बात गलत निकली है.