नामजद भाजपा समर्थक शंकर विश्वास को जेल भेजा जा चुका है. नामजद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से शनिवार को गिरफ्तारी वारंट जाारी हो चुका है. नीरज के अलावा उनके अनुज वर्तमान डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह, वार्ड नंबर 33 के पार्षद पति अमरेंद्र सिंह सिंह उर्फ व गुड्डू सिंह, शंकर विश्वास,बीडी सिंह, राजा यादव, राज कुमार राजभर, रौशन दास, हीरा शर्मा, विश्वजीत सिंह व अमरजीत सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. नामजदों के घरों पर छापामारी की जा रही है. नीरज समर्थक राजा यादव के हरिपुर धौड़ा स्थित घर में भी छापामारी की गयी थी, लेकिन वह फरार है.
Advertisement
नीरज समर्थक भूली से गिरफ्तार, छापेमारी जारी
धनबाद. सद्भाव आउटसोर्सिंग के धनसार पैच में 18 अक्तूबर को नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों के बीच गोलीबारी मामले में नामजद विश्वजीत सिंह (पिता रामचंद्र सिंह, भूली डी ब्लॉक) को धनसार ने पुलिस सोमवार शाम भूली से धर दबोचा. वह नीरज का समर्थक है. मामले में नीरज व एकलव्य समेत 11 लोगों में विश्वजीत भी […]
धनबाद. सद्भाव आउटसोर्सिंग के धनसार पैच में 18 अक्तूबर को नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों के बीच गोलीबारी मामले में नामजद विश्वजीत सिंह (पिता रामचंद्र सिंह, भूली डी ब्लॉक) को धनसार ने पुलिस सोमवार शाम भूली से धर दबोचा. वह नीरज का समर्थक है. मामले में नीरज व एकलव्य समेत 11 लोगों में विश्वजीत भी शामिल है, जिनके खिलाफ वारंट जारी है.
लगातार की जा रही छापामारी, पुलिस की सख्ती बनी परेशानी : पुलिस दोनों पक्षों के नामजद व वारंटियों की खोज में लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस की लगातार दबिश से नामजद व वारंटी भूमिगत हो गये हैं. पुलिस की सख्ती दोनों पक्ष के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह, पार्षद पति समेत अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह समेत नामजद सभी भूमिगत हो गये हैं. पुलिस मामले में नामजद शंकर गुट के मिथिलेश सिंह व श्ववण सिंह (धनसार, अनुग्रह नगर) समेत अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट नहीं ले सकी है. पुलिस का कहना है कि इनलोगों के पिता का नाम पता नहीं चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement