27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासेपुर में परेशान हाल मिला बीएसएफ का जवान

धनबाद. बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में ट्रेनिंग ले रहा जवान सोमवार की शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर गुलजारबाग मैदान में परेशान हाल मिला. आर गोविंदराजन नामक जवान बीएसएफ दूसरी बटालियन का है. राजन मूलत: तामिलनाडु त्रिवरुर जिले के उत्थुकंडु गांव का रहने वाला है. राजन खुद को वर्ष 2000 का बहाल बता […]

धनबाद. बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में ट्रेनिंग ले रहा जवान सोमवार की शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर गुलजारबाग मैदान में परेशान हाल मिला. आर गोविंदराजन नामक जवान बीएसएफ दूसरी बटालियन का है. राजन मूलत: तामिलनाडु त्रिवरुर जिले के उत्थुकंडु गांव का रहने वाला है. राजन खुद को वर्ष 2000 का बहाल बता रहा है. जम्मू, बंगाल पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में पदास्थापित रह चुका है. अभी वह पंजाब के जलालबाद में पदस्थापित है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद व एएसआइ सुनील कुमार सिंह ने जवान से मिले पता व फोन के आधार पर जानकारी उसके परिजनों को दे दी है. थानेदार ने फोन पर राजन के परिजनों से बात की है. राजन की भी उनसे बात करायी है.
खुद की जान पर बता रहा खतरा : बीएसएफ जवान खुद की जान पर खतरा बता रहा है. वह बार-बार थाना से भागने की कोशिश कर रहा था. एक बार तो वह पुलिस को चकमा देकर शाम 7.30 बजे थाना से भाग निकला. थानेदार पूछताछ कर रहे थे, इसी दौरान उसने हाथ में चाय का ग्लास लिया और दौड़ कर निकल गया. थानेदार, जमादार समेत पुलिस जवान पीछे दौड़े. राजन भूली मोड़ तक जाकर एक चहारदीवारी फांद छुप गया. वह नाली में भी गिर गया था. पुलिस के दो जवान वहां पहुचे तो राजन ने धक्का दे दिया. इसके बाद कई अन्य पुलिस जवान वहां पहुंचे और राजन को पकड़ कर थाना लाये.
पत्नी से विवाद के कारण तनाव: थाना में राजन कह रहा था कि छोड़ दो साहब एक लाख रुपये दूंगा. एटीएम से निकाल कर पैसे ला देता हूं. थानेदार उसे सुरक्षा व मदद का आश्वासन दे रहे थे. जवान कह रहा था ‘साहब जानते हैं सब मुझे मार देंगे’. आपलोग मिले हुए तो नहीं हो. साहब डाइवोर्स (तलाक) करवा दो. मैं अपनी कमाई की आधी रकम पत्नी को दे दूंगा. वह मेरे जान के पीछे लगी है. जादू-टोना कर दिया है. अब पत्नी पर भरोसा नहीं है. डाइवोर्स करा दो, मैं दूसरी शादी कर लूंगा. राजन का कहना है कि उसने बंगाल में पदस्थापना के दौरान आठ साल पहले लव मैरिज की थी. अभी उसके दो बेटे हैं. पत्नी से उसकी अभी पटती नहीं है.

थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी से विवाद के कारण बीएसएफ जवान तनाव में है. थानेदार के फोन करने पर पत्नी ने बताया कि गांव में जमीन विवाद चल रहा है, इसलिए राजन तनाव में है.

युवकों ने पकड़ा : गुलजारबाग मैदान में मसजिद के समीप जवान को देख बड़ी संख्या में युवक जुट गये थे. जवान भाग रहा था. युवकों ने खदेड़कर पकड़ा. आइकार्ड से पता चला कि वह बीएसएफ का जवान है. युवकों ने बैंक मोड़ थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस बीएसएफ जवान को पकड़ थाना लायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें