धनबाद : बाजार में दिवाली की रौनक है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीया, घरकुल्ला, पूजन सामग्री की खरीदारी के देर रात तक होती रही. हीरापुर पार्क मार्केट और पुराना बाजार में काफी भीड़-भाड़ रही. रविवार को भी दिन भर बाजार गुलजार रहेगा. कल दिन भर पूजन सामग्री की खरीदारी होगी. रात में दुकानों में दिवाली की पूजा होगी.
शनिवार को सभी छोटे-बड़े बाजार में लोग मिट्टी के दीये, बाती के साथ-साथ छोटे-छोटे बल्बों की लड़ी खरीदते नजर आये. चाइना लाइट के खिलाफ चल रहे सामाजिक मुहिम का असर बाजार में साफ नजर आया. दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष चाइनीज लाइट की बिक्री में कम से कम तीस प्रतिशत की कमी आयी. कुम्हारों का बाजार बढ़ा रहा.