धनबाद : इस वर्ष दीपावली संवत् 2073 कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार 30 अक्तूबर को है. दीपावली में श्री गणेश, लक्ष्मी, इंद्र कुबेर आदि देवताआें की पूजा-अर्चना की जाती है. खाता (बसना) पूजन सदैव शुभ मुहूर्त में करने से लाभदायक होता है. दीपावली पूजन सदैव स्थिर लग्न में करें.
Advertisement
स्थिर लगन में करें मां लक्ष्मी की पूजा
धनबाद : इस वर्ष दीपावली संवत् 2073 कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार 30 अक्तूबर को है. दीपावली में श्री गणेश, लक्ष्मी, इंद्र कुबेर आदि देवताआें की पूजा-अर्चना की जाती है. खाता (बसना) पूजन सदैव शुभ मुहूर्त में करने से लाभदायक होता है. दीपावली पूजन सदैव स्थिर लग्न में करें. ये हैं दीपावली के स्थिर लग्न […]
ये हैं दीपावली के स्थिर लग्न
वृश्चिक लग्न : सुबह 08.11-10.27 तक
कुंभ लग्न : दोपहर 2.18 से 3.49 तक
वृषभ लग्न : शाम 06.53 से रात्रि 08.49 तक
सिंह लग्न : रात 01.21 से 03.38 तक
यह है विशेष
शुभ लाभदायक महानिशीथकाल अमावस्या की समाप्ति के बाद 23.38 बज से 24.31 बजे तक है. शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मयाद पूजनम् पृष्ठम शुभम् के अनुसार इस समय श्री गणेश, कुबेरादि की पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. अन्य देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. धन-संपदा, सुख-संपन्नता की वृद्धि होती है. मां लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती हैं.
ऐसे करें पूजन
पंडित गुणानंद झा बताते हैं शरीर शुद्धिकरण के बाद पृथ्वी का पूजन करें. दीप पूजन करें. कलश पूजन के बाद नवग्रह, मातृका की पूजा करें. मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा करें. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कमल फूल, धान का लावा, बताशा, बेलपत्र, लाल फूल से करें. कमल फूल मां को अति प्रिय है. कुबेर पूजन के बाद आरती करें. पुष्पांजलि के बाद प्रसाद ग्रहण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement