धनबाद : जीटी रोड पर 13 जून को दारोगा संतोष कुमार रजक की गोली से घायल यूपी के ट्रक मालिक-सह-चालक मो नाजिम ने मंगलवार को रांची में डीआइजी रविकांत धान के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. उसने कहा कि संतोष ने ट्रक को पीछा कर उसके सिर में गोली मार दी. मौके पर नाजिम के पिता हाजी मुर्शीद आलम व भाई मो जाकिर (संबल, यूपी) भी थे. डीआइजी ने इन दोनों का भी बयान दर्ज करवाया. जख्मी होने के बाद धनबाद पुलिस नाजिम का बयान दर्ज नहीं कर सकी थी. नाजिम ने 29 जून को प्रभात को अपना बयान देकर घटना के बारे में बताया था.
Advertisement
यूपी के जख्मी ट्रक चालक ने रांची डीआइजी को दिया बयान
धनबाद : जीटी रोड पर 13 जून को दारोगा संतोष कुमार रजक की गोली से घायल यूपी के ट्रक मालिक-सह-चालक मो नाजिम ने मंगलवार को रांची में डीआइजी रविकांत धान के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. उसने कहा कि संतोष ने ट्रक को पीछा कर उसके सिर में गोली मार दी. मौके पर नाजिम के […]
डीआइजी को दिये गये बयान में नाजिम ने कहा है कि वह हापुड़ से चमड़ा लोड कर कोलकाता के लिए निकला. ट्रक पर सहयोगी चालक नफीस व खलासी जाकिर था. तोपचांची थाना क्षेत्र के शाने पंजाब होटल के पास 13 जून की रात लगभग डेढ़ बजे उसने ट्रक खड़ा कर दिया था. ट्रक में ही खाना बना रहा था. खलासी को चाय लाने को कहा.
तभी बिना नंबर की स्कार्पियो से कुछ लोग आये. वह समझा कि क्रिमिनल होंगे. खलासी व चालक के साथ ट्रक को तेजी से कोलकाता लाइन की ओर भगा ले जाने लगा. स्कार्पियो ने कुछ दूर आगे जाकर ओवरटेक करना चाहा तो धक्का मारते हुए भागा. राजगंज थाने के समीप कोलकाता लाइन में जाम था. कंटेनर आगे खड़ी थी. वह ट्रक रोक दाहिने लाइन में भागने लगा तो स्कार्पियो से लोग वहां पहुंच गये. पीछा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि हम संतोष हैं. हमसे कोई हमसे कोई नहीं बचता. उसने भागने का प्रयास किया तो रोककर संतोष ने दाहिने कान के ऊपर सिर में गोली मार दी. वह बेहोश होकर गिर गया. फिर क्या हुआ पता नहीं.
तोपचांची-राजगंज जीटी रोड गोलीकांड
कहा संतोष ने गोली मार दी, होश में आया तो मिशन हॉस्पिटल में पत्नी व भाई को देखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement