धनबादः नगर निगम को होर्डिग्स कंपनियां करोड़ों का चूना लगा रही है. मामला हाइकोर्ट में है. इसके बावजूद होर्डिग्स कंपनियां खुलेआम नये-नये होर्डिग्स लगा रही है. न ही निगम को शुल्क दे रही है और ना ही चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण व लाइट का मेन्टेनेंस ही कर रही है.
यही नहीं होर्डिग्स व कियोस में निगम के बिजली खर्च पर लाइट जला रही है. ऐसी बात नहीं कि निगम के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. बताते चलें कि डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने होर्डिग्स में गड़बड़ी का मामला उठाया था. बोर्ड की बैठक में तीनों होर्डिग्स कंपनियों का एग्रीमेंट रद्द किया गया. बोर्ड के निर्णय के आलोक में होर्डिग्स कंपनियां हाइकोर्ट गयी. पिछले दो साल से मामला हाइकोर्ट में है.
होर्डिग्स कंपनियों की मनमानी अब नहीं चलेगी. सेलवेल का मामला आर्बिट्रेशन में है. जल्द निगम आर्बिट्रेटर नियुक्त करेगा. स्कोप के लिए जिला प्रशासन के प्लीडर से बातचीत चल रही है. कोर्ट में मामले को मजबूती से रखा जायेगा. जब मामला कोर्ट में है तो नयी होर्डिग्स लगाना कानून का उल्लंघन है. साक्ष्य के साथ पूरा मामला कोर्ट में रखा जायेगा. बालमुकुंद झा, नगर आयुक्त धनबाद