बरवाअड्डा़ : झारखंड विकास मोरचा के जिला सचिव अजीत पांडेय एवं गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अरूण राजवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम बरवाअड्डा जीटी रोड में मशाल जुलूस निकाला़ जुलूस टुंडी रोड से निकलकर जीटी रोड होते हुए किसान चौक पहुंचा़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की़
सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी शंकर कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व जुलूस में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाना ले आये. शंकर कुमार ने बताया कि जीटी रोड को किसी हाल में अवरूद्ध नहीं होने दिया जायेगा़ बताया कि 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है़ अशोक मंडल, हरेंद्र रजक, शिवपूजन गोप, कौशर अजीज, मनोज टुडू, राजेश दास, राजकुमार दास, अजीत कुमार महतो, लालू रजक, राजेश गोस्वामी, ध्रुव महतो, टिकैत महतो समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थ़े