सर्वप्रथम एसोसिएशन के सदस्यों ने कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) नागेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में रामानुज प्रसाद ने कहा कि रिटायर्ड कर्मियों को मेडिकल सुविधा लेने में काफी असुविधा हो रही है, जिसको लेकर एसोसिएशन ने बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक को पत्र लिख अविलंब कार्रवाई की मांग की थी.
बावजूद इसके प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही एसोसिएशन से वार्ता ही की. अगर 22 नवंबर तक कंपनी प्रबंधन वार्ता या हमारी मांगों पर पहल नहीं करती है तो एसोसिएशन 23 नवंबर को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन पर धरना-प्रदर्शन करेगा. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इसका समर्थन किया. प्रसाद ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे पेंशनर्स के मामले पर 20 अक्तूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें भारत सरकार द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया है. अब मामले पर अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी. बैठक में महामंत्री दयाशंकर शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष एसएन सिंह, पीएन सिंह, केसरी शर्मा, आरएन मिश्रा व बड़ी संख्या में रिटायर्ड कोलकर्मी मौजूद थे.