28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनसार कांड. पुलिस का छापा जारी, दो हिरासत में

धनबाद: डीएसपी विकास कुमार पांडेय व डीएन बंका के नेतृत्व में कई थानेदारों ने शुक्रवार व शनिवार की रात केंदुआडीह, पुटकी, धनसार थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छपामारी की. नीरज व शंकर विश्वास दोनों गुट से जुड़े नामजद लोगों के घर दबिश दी गयी. शंकर विश्वास, रोशन दास, राजा यादव व राज कुमार राजभर समेत कई […]

धनबाद: डीएसपी विकास कुमार पांडेय व डीएन बंका के नेतृत्व में कई थानेदारों ने शुक्रवार व शनिवार की रात केंदुआडीह, पुटकी, धनसार थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छपामारी की. नीरज व शंकर विश्वास दोनों गुट से जुड़े नामजद लोगों के घर दबिश दी गयी. शंकर विश्वास, रोशन दास, राजा यादव व राज कुमार राजभर समेत कई की खोज में छापामारी की गयी.

पुलिस कार्रवाई के डर से नामजद लोग भूमिगत हो गये हैं. पुलिस दबिश बनाने के उद्देश्य से शंकर विश्वास के बेटे अभिजीत व राज कुमार के भतीजे राहुल को पुलिस पकड़ लायी है. पुलिस की ओर से कोर्ट में शनिवार को नीरज, एकलव्य, अमरेंद्र, शंकर रोशन समेत 11 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए अरजी दी गयी है. पुलिस शुक्रवार को भी वारंट के लिए आवेदन कोर्ट लेकर गयी थी लेकिन तकनीकी खामियों के कारण आवेदन स्वीकार नहीं हुआ. सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शनिवार को कोर्ट में अरजी दी गयी है. सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पुलिस की अरजी पर सुनवाई के साथ ही आदेश जारी होने की संभावना है.

दो डीएसपी व पांच इंस्पेक्टर एसआइटी में : डीआइजी के आदेश के आलोक में सदभाव गोलीकांड व उपद्रव की जांच के लिए एसएसपी मनोज रतन चोथे ने एसआइटी (स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम) गठित कर दी है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार टीम का नेतृत्व करेंगे. टीम में दो डीएसपी व पांच इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) धीरेंद्र नारायण बंका, सीसीआर डीएसपी रामचंद्र राम, इंस्पेक्टर सह धनसार थानेदार अशोक कुमार डालमिया, बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद, केंदुआडीह थानेदार नहना टोप्पो, सिंदरी थानेदार विजय रंजन कुमार व झरिया थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता टीम में हैं. एसआइटी सदभाव में घटित घटना की संयुक्त जांच रिपोर्ट देगी. घटना के संबंध में दर्ज सभी चार मामलों का अनुसंधान जारी है. जांच रिपोर्ट केस के अनुसंधान में साक्ष्य व रिकार्ड बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें