धनबाद: सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पालक योजना अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है. इस योजना की बदौलत भाजपा ने पिछले दिनों चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की.
देश में माहौल भाजपा के पक्ष में है. जरूरत है कार्यकर्ता इस माहौल को वोट में बदलने के लिए जोर लगाये. शनिवार को धनबाद नगर भाजपा की हाउसिंग कॉलोनी में नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने उक्त बातें कही. बैठक में 11 फरवरी से शुरू हो रहे एक नोट, कमल पर वोट अभियान तथा पालक योजना पर विशेष रूप से चर्चा हुई. कार्यक्रम के प्रभारी विरंची नारायण ने इसे सफल बनाने के लिए कई टिप्स दिये.
कहा कि यह बूथ प्रभारी की जिम्मेवारी होगी की उनके बूथ पर भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. बैठक को जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह,नितिन भट्ट, सरिता श्रीवास्तव, संजय झा, आशा पांडेय, निर्मल प्रधान, संजय कुशवाहा, अजय सहाय, चंद्रशेखर मुन्ना, रीता प्रसाद, गणोश रवानी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
विक्षुब्ध भी बने पालक : धनबाद नगर भाजपा ने सभी 264 बूथों के लिए पालक के नामों की घोषणा की. सांसद पीएन सिंह को बूथ संख्या 191 यानी एसएसएलएनटी स्कूल धनसार, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा को 193 का पालक बनाया गया. पूर्व सांसद रीता वर्मा को बूथ संख्या 130 माइनिंग क्वार्टर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल को नगर निगम भवन स्थित बूथ संख्या 177, राज सिन्हा को नूतनडीह स्थित 270 नंबर बूथ का पालक बनाया गया है. इसके अलावा सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारियों को भी किसी न किसी बूथ का पालक बनाया गया.