Advertisement
मैनेजर राय के 10 ठिकानों पर एक साथ आयकर छापा
धनबाद : आयकर विभाग कोलकाता एवं धनबाद की टीम ने गुरुवार को कोयला एवं शराब कारोबारी मैनेजर राय के 10 ठिकानों पर एक साथ छापमारी की. छापामारी के दौरान बड़े पैमाने पर कर वंचना का खुलासा हुआ है. देर रात तक छापामारी जारी थी. आयकर विभाग कोलकाता की टीम ने मैनेजर राय एवं उनके संबंधियों […]
धनबाद : आयकर विभाग कोलकाता एवं धनबाद की टीम ने गुरुवार को कोयला एवं शराब कारोबारी मैनेजर राय के 10 ठिकानों पर एक साथ छापमारी की. छापामारी के दौरान बड़े पैमाने पर कर वंचना का खुलासा हुआ है. देर रात तक छापामारी जारी थी.
आयकर विभाग कोलकाता की टीम ने मैनेजर राय एवं उनके संबंधियों के यहां छापामारी शुरू की. इसमें धनबाद आयकर अन्वेषण विभाग के अधिकारी एवं कर्मी भी सहायक आयुक्त अन्वेषण शशि रंजन के नेतृत्व में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार छापामारी के दौरान शेयर बाजार में भारी निवेश के कागजात मिले. साथ ही शराब कारोबार में भी काफी निवेश का खुलासा हुआ, जो कि आयकर रिटर्न में शो नहीं किया गया है. समाचार लिखे जाने तक मैनेजर राय, उनके संबंधी तथा कंपनी के नाम चार दर्जन से अधिक बैंक खाते भी जब्त किये जा चुके थे. बैंक लॉकर भी सीज हुआ है.
कहां-कहां छापामारी : आयकर टीम ने मैनेजर राय के मुगमा स्थित आवास के अलावा मैथन होटल, मैथन मैरेज हॉल रांची, भिलाई होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमजीएम रिफ्रैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड मुगमा, बराकर, आसनसोल, कोलकाता में छापामारी की. सूत्रों के अनुसार छापामारी के दौरान जब्त कागजात एवं रजिस्टर से करोड़ों की कर वंचना का पता चला है. हालांकि विभागीय अधिकारी अभी छापामारी के बारे में कुछ खुल कर नहीं बोल रहे हैं. (
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement