Advertisement
स्कूली बच्चों को ले जा रहा टेंपो पलटा, 10 घायल
धनबाद: केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, बिनोद नगर के बच्चों से भरा टेंपो सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे के लगभग लुबी सर्कुलर रोड में उपायुक्त आवास के निकट पलट गया. इसमें सवार सभी 10 बच्चों को चोटें आयीं. इनमें तीन को गहरे जख्म आये हैं. आनन-फानन में सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भरती […]
धनबाद: केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, बिनोद नगर के बच्चों से भरा टेंपो सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे के लगभग लुबी सर्कुलर रोड में उपायुक्त आवास के निकट पलट गया. इसमें सवार सभी 10 बच्चों को चोटें आयीं. इनमें तीन को गहरे जख्म आये हैं. आनन-फानन में सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भरती कराया गया. एक-एक अभिभावक को भी खबर की गयी. इस घटना ने स्कूली बच्चों को लाने-ले-जाने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
ड्राइवर के नशे में होने की आशंका : चालक शंकर और बच्चों के अनुसार एक बाइक को बचाने के लिए अचानक टर्न लेने पर टेंपो पलट गया. हालांकि अभिभावकों को आशंका है कि चालक नशे में था और घटना का यही कारण है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. बाइक सवार ने तो घटना के तुरंत बाद अभिभावकों को सूचना दी और बच्चों को अस्पताल ले जाने में सहयोग किया.
अभिभावकों का फूटा गुस्सा : अस्पताल में अपने बच्चों की हालत को देख कुछेक अभिभावक का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि अभिभावक ने जिसे थप्पड़ लगाया, वह चालक का मित्र ललित कुमार था. उसने बताया कि उसकी गाड़ी से ही बच्चे आते-जाते हैं. गाड़ी की बैटरी दो-तीन दिनों से गड़बड़ थी. इसलिए उसने शंकर को बच्चों को लाने-ले-जाने को कहा था. अभिभावकों ने पुलिस-प्रशासन की भी कार्यशैली पर सवाल उठाये.
कई बच्चे चलने-फिरने में असमर्थ : चौथी कक्षा के भूली निवासी आयुष कुमार को चेहरे पर चोट लगी. पिता सत्यनारायण चौहान ने बताया कि बच्चे को सात टांके लगे हैं. तीसरी कक्षा के मयंक पांडेय को हाथ व पैर में चोटें आयी. पिता रमन पांडेय व मां अनु ने बताया कि फिलहाल वह चलने-फिरने में असमर्थ है. नौवीं कक्षा की आसना को भी चोट आयी है, वह आजाद नगर की है. भूली निवासी दूसरी कक्षा की प्रतिभा कुमारी को दाहिने हाथ में चोट लगी है. उसे 13 टांके लगाने पड़े हैं. आजाद नगर की 11वीं की छात्रा मुस्कान परवीन को पैर में चोट लगी है, जिससे वह भी फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement