23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्रों में काम शुरू, संचालकों व आवेदकों ने ली राहत की सांस

धनबाद. जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों में नये आवेदन के सबमिट नहीं लेने संबंधी खबर गुरुवार (20 अक्तूबर) को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. आज पूर्वाह्न 10 बजे के बाद लगभग सभी केंद्रों में पहले की समस्या खत्म हो गयी. आवासीय, जाति, इनकम सर्टिफिकेट के नये आवेदन […]

धनबाद. जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों में नये आवेदन के सबमिट नहीं लेने संबंधी खबर गुरुवार (20 अक्तूबर) को प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. आज पूर्वाह्न 10 बजे के बाद लगभग सभी केंद्रों में पहले की समस्या खत्म हो गयी. आवासीय, जाति, इनकम सर्टिफिकेट के नये आवेदन स्कैन के बाद सबमिट होने लगे.

इसी के साथ ही जहां हजारों अभ्यर्थियों को परेशानी से मुक्ति मिली. गोविंदपुर प्रखंड के जोड़ापीपल के केंद्र संचालक राकेश चौधरी व गोविंदपुर प्रखंड परिसर के संचालक तपन मंडल ने बताया कि जिला से ही उसे ठीक कराया गया. उन्हें नहीं पता कि तकनीकी तौर पर कहां क्या किया गया, लेकिन सबमिट लेने के साथ ही आवेदकों को फोन कर जानकारी दे दी.

इधर, प्रज्ञा केंद्र के जिला समन्वयक राजेंद्र महतो ने प्रभात खबर के प्रति अाभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम जनता को बहुत राहत हुई. उन्होंने बताया कि समाचार छपने के बाद इस पर काम शुरू हुआ. मोजिला और पोप-ओ-ब्लॉक को इनेबल करते ही सबमिट लेना शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रों में अभी भी सबमिट नहीं ले रहा है, जो एकाध दिन में ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें