इसी के साथ ही जहां हजारों अभ्यर्थियों को परेशानी से मुक्ति मिली. गोविंदपुर प्रखंड के जोड़ापीपल के केंद्र संचालक राकेश चौधरी व गोविंदपुर प्रखंड परिसर के संचालक तपन मंडल ने बताया कि जिला से ही उसे ठीक कराया गया. उन्हें नहीं पता कि तकनीकी तौर पर कहां क्या किया गया, लेकिन सबमिट लेने के साथ ही आवेदकों को फोन कर जानकारी दे दी.
इधर, प्रज्ञा केंद्र के जिला समन्वयक राजेंद्र महतो ने प्रभात खबर के प्रति अाभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम जनता को बहुत राहत हुई. उन्होंने बताया कि समाचार छपने के बाद इस पर काम शुरू हुआ. मोजिला और पोप-ओ-ब्लॉक को इनेबल करते ही सबमिट लेना शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रों में अभी भी सबमिट नहीं ले रहा है, जो एकाध दिन में ठीक हो जायेगा.