23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज, छोटे, अमरेंद्र, शंकर, रोशन समेत अन्य के खिलाफ केस

धनबाद. सदभाव आउटसोर्सिंग में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में धनसार पुलिस कानूनी शिकंजा कस रही है. मामले में धनसार थाना में चार एफआइआर दर्ज की गयी है. दो मामले पुलिस की ओर से दर्ज कराये गये हैं. एक नीरज समर्थक राजा यादव की शिकायत पर व दूसरा भाजपा समर्थक राम स्वरूप भुईयां की शिकायत […]

धनबाद. सदभाव आउटसोर्सिंग में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में धनसार पुलिस कानूनी शिकंजा कस रही है. मामले में धनसार थाना में चार एफआइआर दर्ज की गयी है. दो मामले पुलिस की ओर से दर्ज कराये गये हैं. एक नीरज समर्थक राजा यादव की शिकायत पर व दूसरा भाजपा समर्थक राम स्वरूप भुईयां की शिकायत पर दर्ज हुई है. मामले में डिप्टी मेयर एंड ब्रदर्स पर कानूनी शिकंजा कस गया है. दोनों भाइयों के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हुए हैं. एक मामला भाजपा समर्थक की ओर से और दूसरा पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है.

नाजायज मजमा बनाकर दंगा भड़काने फायरिंग व बम विस्फोट का आरोप

एफआइआर 1

धनसार थाना के एसआइ दशरथ जामुदा की अोर से दर्ज कांड संख्या 141-2016 में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह, पार्षद मेनका सिंह के पति अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, भाजपा समर्थक शंकर विश्वास, रोशन दास समेत लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर हंगामा करने, फायरिंग करने, बम विस्फोट करने का आरोप है. मामले में राजा यादव, राज कुमार राजभर, अमरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, राज आनंद सिंह, हीरा शर्मा, मिथिलेश सिंह भी नामजद हैं. धारा 147, 148, 149, 323, 447, 153, 34 भादवि, 3,4,5,6 विस्फोटक अधिनियम व 27 आर्म्स एक्ट लगाया गया है.

एफआइआर 2

धनसार थानेदार अशोक डालमिया की ओर से दर्ज कांड संख्या 138-16 में नीरज समर्थक प्रमोद साव, जय प्रकाश चौहान, गणेश पासवान, अली अहमद, बिट्टू सिंह, सुभाष भारती, शाहरुख खान, उपेंद्र प्रसाद, डब्ल्यू कुमार व अशोक कुमार राम को नामजद किया है. अवैध हथियार व गोली के साथ पकड़े जाने का आरोप है. एफआइआर में आरोप है कि प्रमोद लगातार मोबाइल फोन पर नीरज सिंह से बातचीत कर रहा था. जिससे आशंका है कि नीरज द्वारा इनलोगों को बुलाया गया था. सभी गिरफ्तार लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.

एफआइआर 3

भाजपा समर्थक सद‍्भाव आउट सोर्सिंग कर्मी राम स्वरुप भुईयां की शिकायत पर नीरज सिंह व एकलव्य सिंह के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहकर गाली-गलौज करने, पिस्टल से फायरिंग करने, मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. कांड संख्या 142-2016 में धारा 147, 148, 149, 447, 341, 307 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट व एसी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. केस में राज कुमार राजभर, किशोर राजभर, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह व राज आनंद समेत अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है.

एफआइआर 4

नीरज समर्थक राजा याादव की शिकायत पर कांड संख्या 140-2016 में शंकर विश्वास व रोशन दास समेत अन्य के खिलाफ गोलीबारी व पथराव करने व हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है. 147, 148, 149, 27 आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें