14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों में हिंसक संघर्ष, 50 राउंड फायरिंग

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी स्थित सद्भाव आउटसोर्सिंग पैच मंगलवार को पूर्वाह्न रणक्षेत्र में बदल गया. जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के नीरज सिंह समर्थक व भाजपा समर्थित असंगठित मजदूरों के बीच हिंसक झड़प हुई. लगभग 50 राउंड फायरिंग के साथ बम विस्फोट और पथराव हुअा. पैच में अफरातफरी मची रही. नीरज सिंह समर्थक की […]

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी स्थित सद्भाव आउटसोर्सिंग पैच मंगलवार को पूर्वाह्न रणक्षेत्र में बदल गया. जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के नीरज सिंह समर्थक व भाजपा समर्थित असंगठित मजदूरों के बीच हिंसक झड़प हुई. लगभग 50 राउंड फायरिंग के साथ बम विस्फोट और पथराव हुअा. पैच में अफरातफरी मची रही. नीरज सिंह समर्थक की टाटा सफारी (जेएच 10 एएन-4500) को मजदूरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र मजदूरों के सामने नीरज सिंह व उनके भाई डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह को जान बचाकर भागना पड़ा. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर-सह-धनसार थानेदार अशोक डालमिया ने स्थिति को नियंत्रित किया.
स्थिति की नजाकत को देखते हुए डीएसपी डीएन बंका, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बैंक मोड़ थानेदार परमेश्वर प्रसाद, झरिया थानेदार मुन्ना गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में पुलिस लाइन से सशस्त्र बल को बुलाया गया था. दंडाधिकारी के रूप में धनबाद सीओ प्रकाश कुमार मौजूद थे. दोनों गुट एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे थे. घटनास्थल धनसार थाना क्षेत्र में पड़ता है. नीरज सिंह और समर्थक जहां आउटसोर्सिंग का काम बंद कराना चाहते थे, वहीं भाजपा समर्थित असंगठित मजदूर काम चालू रखने के लिए अड़े थे.
धनसार में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग स्थल पर दो गुटों में झड़प व गोलीबारी हुई है. पुलिस ने एक वाहन जब्त कर उसमें सवार लोगों के पास से हथियार व कारतूस बरामद किये हैं. मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर की गयी है. कानून तोड़ने वालों व हिंसक वारदात को अंजाम देने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. इस तरह की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद
नीरज गुट के 10 पकड़ाये, दो लोडेड पिस्टल-गोली बरामद
पुलिस ने पैच के रास्ते से जमसं नेता प्रमोद कुमार साव की स्कॉर्पियो (जेएच10 एडी- 2282) जब्त की. वाहन से दो लोडेड पिस्टल, 11 जीवित कारतूस, बेस बॉल के बैट बरामद किये गये हैं. पुलिस ने नीरज समर्थक प्रमोद साव (कच्छी बलिहारी), जय प्रकाश चौहान (गोधर), गणेश पासवान (पुटकी), अली अहमद (कच्छी बलिहारी), बिट्टू सिंह (केंदुआ), सुभाष भारती (कच्छी बलिहारी), शाहरुख खान (पुटकी), उपेंद्र प्रसाद (कच्छी लिहारी), डब्लू कुमार (लोयाबाद) व अशोक कुमार राम ((कच्छी बलिहारी) को पकड़ा है. उन्हें बरवाअड्डा थाना में बंद किया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से 12 खोखा व तीर भी बरामद किये हैं.
एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप
नीरज सिंह का कहना है : नीरज अपने समर्थकों के साथ धनसार थाना पहुंचे थे. नीरज की ओर से बताया गया कि कैसे दूसरे गुट के लोग बोनस के सवाल पर वार्ता के दौरान हिंसक हो गये. फायरिंग व पत्थरबाजी करने लगे. नीरज समर्थक राजा यादव ने भाजपा समर्थित अंसगठित मजदूर नेता शंकर विश्वास व रोशन दास समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ फायरिंग व पत्थरबाजी करने का आरोप लगाते हुए धनसार थाना में लिखित शिकायत की है.
शंकर व रोशन बोले : शंकर विश्वास व रोशन दास का आरोप है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह तीन-चार वाहनों के काफिले में अपने अन्य समर्थकों के साथ आ धमके. मजदूरों के साथ मारपीट कर पैच में काम बंद करने का दबाव लेने लगे. मजदूरों के विरोध करने पर हथियार से लैस दोनों भाई फायरिंग करे लगे. असंगठित मजदूर जबाव में पत्थरबाजी करने लगे. मजदूरों का आक्रोश देख नीरज सिंह अपने भाई व समर्थकों के साथ चलते बने. मजदूरों ने उनलोगों की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी है. नीरज सिंह बोनस दिलाने के लिए वार्ता के नाम पर पैच में जबरन काम बंद करवा रहे थे. मजदूरों ने विरोध किया. मजदूरों का बोनस भुगतान हो चुका है. सदभाव कैंप के समीप पुलिस बल तैनात थे. भाजपा समर्थक असंगठित मजदूर भी जमे हुए थे.
तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
सदभाव आउसोर्सिंग मामले में धनसार पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी पुलिस ने पकड़े गये दसों लोगों पर आर्म्स एकट के तहत की है. वह जिसमें सवार थे वह स्कॉर्पियों जब्त कर ली गयी है. दूसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से घटना स्थल पर फायरिंग, खोखा बरामदगी, हंगामा, पत्थरबाजी मामले मेें दर्ज की गयी है. शंकर विश्वास, रोशन दास समेत अन्य को आरोपित किया गया है. तीसरी प्राथमिकी नीरज सिंह समर्थक राजा यादव के बयान पर रोशन दास, शंकर विश्वास सहित अन्य पर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें