22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति का कटा हाथ दिया पत्नी को, कहा दफना दो

धनबाद. परसबनिया (बलियापुर) निवासी गणेश मल्लिक (25) मंगलवार की रात दो बजे धनबाद स्टेशन में एक ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसका दायां हाथ कट गया. जीआरपी व स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. यहां ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने हाथ काटकर अलग कर दिया. इसके बाद कर्मियों ने पत्नी अहिल्या […]

धनबाद. परसबनिया (बलियापुर) निवासी गणेश मल्लिक (25) मंगलवार की रात दो बजे धनबाद स्टेशन में एक ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसका दायां हाथ कट गया. जीआरपी व स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. यहां ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने हाथ काटकर अलग कर दिया. इसके बाद कर्मियों ने पत्नी अहिल्या देवी को हाथ दफनाने के लिए दे दिया. बकझक के बाद व गांव के पंसस राजा राम रजक के हस्तक्षेप के बाद हाथ को कर्मियों ने दफना दिया. गणेश फिलहाल सर्जरी आइसीयू में भरती है.

ऊपर से गुजर गयी ट्रेन, साथी भागे : घायल गणेश ने बताया कि सिंदरी डोमगढ़ के ठेकेदार पांडेयजी पांच छह लोगों को दिल्ली मेट्रो में काम करवाने के लिए ले जा रहे थे. रात दो बजे वह प्लेटफार्म से फिसलकर ट्रैक पर आ गया. इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. बचने के क्रम में बीच ट्रैक में फंस गया, ऊपर से ट्रेन गुजर गयी. घटना के बाद ठेकेदार व अन्य साथी फरार हो गये. ट्रेन गुजरने के बाद गणेश कटे हाथ के साथ खुद उठकर प्लेटफार्म पर पहुंचा. यहां जीअारपी व अन्य लोगों ने मदद कर पीएमसीएच पहुंचाया. सुबह में क्षेत्र के पंसस राजा राम रजक को सूचना मिली. गणेश की पत्नी, मां व बेटे को लेकर वह पीएमसीएच पहुंचे. दोपहर 12.40 बजे ऑपरेशन कर कटे हाथ को अलग कर निकाल दिया गया.

डोनर के साथ दौड़ते रहे परिजन : डॉक्टरों ने बताया कि गणेश के लिए एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की जरूरत है. इसके बाद परिजन व पंसस रक्त के लिए कई बार ब्लड बैंक का चक्कर काटे, डोनर की भी व्यवस्था की, लेकिन रक्त नहीं मिला. ब्लड बैंक के कर्मियों ने बताया कि यहां ए पॉजिटिव रक्त नहीं है. देर रात तक दौड़ने के बावजूद रक्त का जुगाड़ नहीं हुआ. गुरुवार को लोग आइएसएम से मदद मांगेंगे.

मामले की सूचना नहीं है, ऐसा हुआ है तो गलत है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई होगी.

डॉ आरके पांडेय, अधीक्षक पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें