Advertisement
बिरसा मुंडा पार्क को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
आउटसोर्सिंग. प्रशासन करेगा निजी कंपनी से एमओयू, जल्द निकलेगा टेंडर संजीव झा धनबाद : धनबाद शहर में मनोरंजन के सबसे बड़े स्थलों में से एक बिरसा मुंडा पार्क जल्द ही आउटसोर्सिंग के हवाले होगा. पार्क के रख-रखाव से ले कर नये झूले तक लगाने की जिम्मेदारी निजी कंपनी की ही होगी. शहर से नावाटांड़ में […]
आउटसोर्सिंग. प्रशासन करेगा निजी कंपनी से एमओयू, जल्द
निकलेगा टेंडर
संजीव झा
धनबाद : धनबाद शहर में मनोरंजन के सबसे बड़े स्थलों में से एक बिरसा मुंडा पार्क जल्द ही आउटसोर्सिंग के हवाले होगा. पार्क के रख-रखाव से ले कर नये झूले तक लगाने की जिम्मेदारी निजी कंपनी की ही होगी. शहर से नावाटांड़ में लगभग 21 एकड़ भूमि पर बने बिरसा मुंडा पार्क का निर्माण वर्ष 2007-08 में तत्कालीन उपायुक्त अजय सिंह ने कराया था. मनरेगा के तहत इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. बाद में दूसरे मद से भी राशि खर्च कर यहां भूल-भूलैया, खूबसूरत लॉन वगैरह बनाया गया. साथ ही टॉय ट्रेन सहित कई आकर्षक झूले लगाये गये. इस पार्क के रख-रखाव की जिम्मेदारी फिलहाल सरकारी एजेंसी करती है. अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में धनबाद बीडीओ पदेन सचिव हैं.
पिछले कुछ वर्षों से यह पार्क धनबादवासियों के लिए मुख्य पर्यटक स्थल बना हुआ है. खास कर नव वर्ष का जश्न मनाने यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. साथ ही रोज यहां बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग, इवनिंग वाक करने भी आते हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से इस पार्क की स्थिति मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो रही है. कई झूले खराब हो चुके हैं. भूल-भुलैया, लॉन भी मेंटेन नहीं हो पा रहा है. पार्क में अव्यवस्था की शिकायतें भी लगातार आते रहती है. पैसे ले कर प्रेमी जोड़े को अश्लील हरकतें करने देने की भी शिकायतें उच्च अधिकारियों को मिलती रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement