गुजराती परिधान से लैस बच्चे, यूथ, मेल व फीमेल ग्रुप के साथ-साथ सीनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत किये. क्लब के सदस्यों ने गुजराती परिधान के साथ-साथ गुजराती व्यंजन का भी खूब लुत्फ उठाया. मौके पर धनबाद क्लब के द्वारा बेहतर गरबा व डांडिया प्रस्तुत करने वाले ग्रुप को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि नगर आयुक्त मनोज कुमार व विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.