30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपोत्सव की तैयारी पूरी, उद्घाटन आज

धनबाद: आनंद मंगल महिला समिति द्वारा दीपोत्सव मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समिति द्वारा सिद्धि विनायक, धनसार में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संगीता अग्रवाल ने बताया 16 अक्तूबर को सिद्धि विनायक में दो दिवसीय मेला का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जायेगा. मेला में धनबाद, झरिया, पटना, कोलकाता, रांची, दिल्ली, […]

धनबाद: आनंद मंगल महिला समिति द्वारा दीपोत्सव मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समिति द्वारा सिद्धि विनायक, धनसार में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संगीता अग्रवाल ने बताया 16 अक्तूबर को सिद्धि विनायक में दो दिवसीय मेला का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जायेगा.

मेला में धनबाद, झरिया, पटना, कोलकाता, रांची, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, मुंबई आदि शहरों के 60 स्टॉल होंगे. मेला में दीपावली की सामग्री के साथ ही डिजायनर साड़ियां, लेटेस्ट फैशन की कुरती, बेड शीट, ज्वेलरी, बंदनवार, कलात्मक वस्तुएं, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम, डिजायनर दीये, भगवान की पोशाक से स्टॉल सजे होंगे. इसके अलावा राजस्थानी व्यंजन, चटपटे चाट, मनोरंजन के लिए गेम्स के भी स्टॉल होंगे. आयोजन को ले चारू खेतान, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, रेणु दुदानी, संगीता अग्रवाल, संगीता ड्रोलिया, सीमा अग्रवाल, सीमा मित्तल, सुनीता अग्रवाल, अनिता गुटगुटिया, मीना डोकानिया, कीर्ति, सुनीता, श्वेता जैन आदि सक्रिय हैं.

कैसे बनाया जाता है दीया : दीया कैसे बनाया जाता है. बच्चोें को इसे दिखाने के लिए मेला के बाहर चाक के साथ कुम्हार को बुलाया गया है. साथ ही करवा चौथ को देखते हुए मेहंदी रचवाने का इंतजाम समिति द्वारा किया गया है. हिमाचल प्रदेश का स्टॉल है खास, इसमें बादाम और अखरोट रखा जायेगा. साथ ही रूचि और रंजना दुदानी द्वारा हैंडीक्राफ्ट आइटम, हैंडमेड चॉकलेट के भी स्टॉल होंगे.

वीमेंस कॉलेजों में लगायेगी मशीन : समिति द्वारा कोयलांचल के वीमेंस कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाया जायेगा. सदस्यों ने बताया मशीन में सिक्का डालने पर नैपकिन बाहर आयेगा.

समिति सदस्यों ने कोयलांचलवासियों से आग्रह किया है अधिक से अधिक लोग मेला में आयें. लुत्फ उठायें, खरीदारी करें, ताकि मशीन लगावानें में मदद मिल सके.

23 सालों से कर रही सामाजिक कार्य : आनंद मंगल पिछले 23 वर्षों से बारामुड़ी में गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क विद्यालय का संचालन कर रही है. निर्धन महिलाओं और लड़कियों के लिए नि:शुल्क सिलाई, कढ़ाई तथा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का भी संचालन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें