24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवान की स्टेशन में गिरने से मौत

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर गुरुवार की अहले सुबह सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल गोपाल झा (51) की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गयी. वह गुमला में 218 बटालियन के जवान थे. गोपाल बिहार के मधुबनी जिला स्थित गोनौली गांव के रहनेवाले थे. पिता का नाम बच्चन झा है. वह छुट्टी लेकर अपने घर के लिए अहले […]

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर गुरुवार की अहले सुबह सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल गोपाल झा (51) की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गयी. वह गुमला में 218 बटालियन के जवान थे. गोपाल बिहार के मधुबनी जिला स्थित गोनौली गांव के रहनेवाले थे. पिता का नाम बच्चन झा है. वह छुट्टी लेकर अपने घर के लिए अहले सुबह किसी ट्रेन से धनबाद पहुंचे.

उनके पास एक बड़ा बोरा में कई सामान था, जबकि पीठ पर भी एक बैग टांगे हुए थे. वह पांच नंबर प्लेटफॉर्म से सामान लेकर उतर रहे थे. उसी दौरान उन्हें कुछ परेशानी हुई और पीछे की ओर गिर गये, जिससे उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी. वहां पर एक महिला यात्री बैठी हुई थी. उसने जीआरपी थाना में आकर एक आदमी के बेहोश होने की जानकारी दी.

जीआरपी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें रेलवे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और बटालियन मुख्यालय में सलामी देकर शव को पैतृक गांव भेज दिया गया. उनके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है. प्रधानखंता स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के अधिकारी को भी बता दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें