उनके पास एक बड़ा बोरा में कई सामान था, जबकि पीठ पर भी एक बैग टांगे हुए थे. वह पांच नंबर प्लेटफॉर्म से सामान लेकर उतर रहे थे. उसी दौरान उन्हें कुछ परेशानी हुई और पीछे की ओर गिर गये, जिससे उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी. वहां पर एक महिला यात्री बैठी हुई थी. उसने जीआरपी थाना में आकर एक आदमी के बेहोश होने की जानकारी दी.
जीआरपी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें रेलवे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और बटालियन मुख्यालय में सलामी देकर शव को पैतृक गांव भेज दिया गया. उनके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है. प्रधानखंता स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के अधिकारी को भी बता दिया गया है़