24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में पूर्व मंत्री की पत्नी से छेड़छाड़ व गाली-गलौज

धनबाद: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम की पत्नी सीमा देवी के साथ सोमवार को धनबाद थानांतर्गत भिश्तीपाड़ा पूजा पंडाल में छेड़छाड़ व गाली-गलौज की गयी. विरोध करने पर उन्हें धक्का दे दिया गया, जिससे वह गिरते-गिरते बचीं. सीमा ने स्थानीय युवक किशोर कुमार यादव व प्रमोद यादव उर्फ आलू यादव (पिता सरयुग यादव) […]

धनबाद: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम की पत्नी सीमा देवी के साथ सोमवार को धनबाद थानांतर्गत भिश्तीपाड़ा पूजा पंडाल में छेड़छाड़ व गाली-गलौज की गयी. विरोध करने पर उन्हें धक्का दे दिया गया, जिससे वह गिरते-गिरते बचीं. सीमा ने स्थानीय युवक किशोर कुमार यादव व प्रमोद यादव उर्फ आलू यादव (पिता सरयुग यादव) के खिलाफ धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.

सीमा की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वह नवरात्र में अपने मैके भिश्तीपाड़ा आयी हुईं हैं. नवमी के दिन वह परिजनों के साथ पूजा पंडाल में पुष्पांजलि देने गयी थीं. पुष्पांजलि देने के उपरांत पूजा पंडाल में खड़ी थी. इस बीच प्रमोद व किशोर उसके साथ छेड़खानी करने लगे. परिजनों ने जब विरोध किया तो दोनों युवक उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जाति सूचक शब्द कहकर गालियां दीं. प्रमोद ने धक्का दे दिया जिससे वह गिरते-गिरते बचीं. सीमा का आरोप है कि दोनों युवक दबंग किस्म के हैं जिससे मुहल्लेवासी परेशान रहते हैं. दोनों अक्सर छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. दोनों के डर से कोई पुलिस में शिकायत नहीं करता है.

सीमा का आरोप है कि प्रमोद व किशोर उसके पिताजी के साथ भी पूर्व में बदतमीजी कर चुके हैं. अब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है. अत: मैने अपने उपर हुए अत्याचार का विरोध करने की ठान ली है. पुलिस से दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. धनबाद थाना में सीमा की शिकायत पर प्रमोद के खिलाफ 663-2016 धारा 354,341,504 व 3-4 अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ रामलखन प्रसाद यादव को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें