शिकायत में कहा गया है कि 11 अक्तूबर की देर रात दो पुलिस वाले कार्य स्थल पर आये. नवीन बाउरी से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. दोनों ने दस हजार रुपये की मांग की. उनलोगों ने अपनी बुलेट पर जबरन बैठा कर्मी के घर चापापुर आवासीय कॉलोनी ले गये. वहां 15 सौ रुपया लिया, तब जाकर छोड़ा. शिकायत की प्रति कोलियरी अभिकर्ता व सुरक्षा प्रभारी को भी दी गयी है.
इधर जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने मामले की जांच की. इसमें सअनि अभिमन्यु सिंह व आरक्षी मनसूख झा की संलिप्तता पायी गयी. दोनों को लाइन क्लोज कर दिया गया है. श्री उपाध्याय ने रिपोर्ट से ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन को अवगत करा दिया है.