12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दर्शन कर मांगेंगे उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद

धनबाद :दुर्गा पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साह युवाआें में है. कॉलेज स्टूडेंट्स ने पूजा को लेकर खूब तैयारी कर रखी है. युवाआें का कहना है कि पूजा की छुट्टी में खूब मौज मस्ती करनी है. मौसम ने दगा नहीं दिया तो बाइक से दूर तक घूम-घूम कर पंडालों में बिराजीं मां अंबे का दर्शन […]

धनबाद :दुर्गा पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साह युवाआें में है. कॉलेज स्टूडेंट्स ने पूजा को लेकर खूब तैयारी कर रखी है. युवाआें का कहना है कि पूजा की छुट्टी में खूब मौज मस्ती करनी है. मौसम ने दगा नहीं दिया तो बाइक से दूर तक घूम-घूम कर पंडालों में बिराजीं मां अंबे का दर्शन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे. आइये जानते हैं पूजा की तैयारी, युवाआें की जुबानी.

अपनी आेर से पूजा की तैयारी तो, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं दिखता. रह रह कर होने वाली वर्षा से यह चिंता बनी हुई है कि कहीं सब तैयारी धरी की धरी न रह जाये.
विकास कुशवाहा, (बी कॉम सेकेंड सेमेस्टर)
पूजा में हर साल की तरह इस साल भी जमकर घूमना है. इस बार शहर के बाहर के पूजा पंडालों का भी आनंद लेना है. हां, जाम व लोफरबाजी से थोड़ी परेशानी जरूर होगी.
पुरुषोत्तम तिवारी,(पीजी सेकेंड सेमेस्टर)
मौसम ने अगर साथ दिया तो पूजा का खूब मजा लेना है. पहले से पूजा के लिए पॉकेट खर्चा जमा कर लिया हूं. बाइक में पेट्रोल भरा कर खूब हवाखोरी करनी है.
मनीष शर्मा,(स्नातक थर्ड सेमेस्टर)
पूजा को लेकर उत्साह तो है, परंतु शहर की व्यवस्था पहले की तरह ही लचर है. सड़क के गड्ढे दर्शनार्थियों को परेशानी में डालेंगे. विधि-व्यवस्था का भी वही हाल है.
सरीम, (एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर)
पूजा की जोरदार तैयारी की है. मेला घूमने में सबसे ज्यादा शराब पीकर लहरिया बाइक चलाने वालों से भय लगता है. पता नहीं कहां, कब टक्कर मार दें.
पिंकी सिंह, (पीजी फर्स्ट सेमेस्टर)
पूजा की तैयारी तो ठीक-ठाक है, लेकिन शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या रहती है. जाम इतना अधिक होता है कि स्टेशन से स्टील गेट जाने में घंटों लग जाते हैं.
मधु, (पीजी प्रथम सेमेस्टर)
पूजा की भीड़ में भोंपू बजाने वाले लोफरों पर लगाम लगनी चाहिए. इन्हीं लोफरों के चलते हम लड़कियों को रात में मेला घूमने की इजाजत नहीं मिलती.
अपूर्वा,(पीजी थर्ड सेमेस्टर)
दुर्गा पूजा महोत्सव में जमकर घूमना है. खूब मौज मस्ती करनी है. पूरे परिवार के साथ तीन-चार दिन घूमने का यही तो मौका मिलता है. भला, कैसे हाथ से जाने दूं.
संचिता, (पीजी सेकेंड सेमेस्टर)
पूजा मेला घूमने की पूरी तैयारी है. दोस्तों संग खूब मस्ती करनी है. बाइक में पूरा पेट्रोल भरा लिया है, मौसम ने कहीं दगा दिया तो सारी तैयारी धरी की धरी रह जायेगी.
प्रदीप महतो, (स्नातक पार्ट वन)
पूजा पर चुस्त विधि-व्यवस्था का दावा तो हर साल प्रशासन करता है, लेकिन किसी भी साल धरातल पर नहीं दिखती. वैसे इस बार की पूजा को यादगार बनाना है.
शुभम सिंह,(एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें