सात- सात माह से वेतन बकाया है. ऐसे में परिवार के लोग त्योहार कैसे मनायेंगे. इस पर जीएम ने कहा कि आज ही भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन बैंक बंद होने की वजह से भुगतान नहीं हो सका. अब 14 अक्तूबर को जैसे ही बैंक खुलेगा, वैसे ही उसी दिन भुगतान कर दिया जायेगा. इस पर यूनियन ने यह भी कहा कि अगर पहले से प्रबंधन ने दूरदर्शिता दिखायी होती तो यह नौबत नहीं आती.
श्री सिंह के साथ श्रीराम सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने भी बकाया भुगतान करने के लिए जीएम सहित अन्य पदाधिकारियों से आग्रह किया था.