धनबाद: बाल महिला उत्पीड़न सुरक्षा समिति की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों में हेल्पलाइन नंबर वाले बैनर लगाये गये हैं. यह बैनर सुरक्षा, बच्चों के खो जाने एवं छेड़खानी से बचाने से संबंधित हैं. इसमें बाल महिला उत्पीड़न सुरक्षा समिति एवं पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित हैं. पंडाल या आसपास ऐसी किसी भी घटना पर इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
शुक्रवार को ग्रामीण एसपी एचपी जर्नादनन ने बैंक मोड़ में इसका उद्घाटन किया. मौके पर प्रदीप पांडेय, अनीता अग्रवाल, अभिषेक कुमार साव, तरूण वासन, राहुल शर्मा, सोमनाथ प्रुथी आदि मौजूद थे.
बैनर में अंकित मोबाइल नंबर : पंडालों में लगाये गये बैनर में धनबाद एसएसपी 9431120900, धनबाद डीएसपी 9431706373, महिला थाना प्रभारी 9431706380, सदस्य 9471162439 एवं सदस्य 9031811273 के नंबर हैं.
स्वास्थ्य शिविर शुरू
बैंक मोड़ स्थित नगर निगम कार्यालय के निकट शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर चार दिनों तक लगा रहेगा. इसमें शाम पांच से रात 11 बजे तक फर्स्ट एड की व्यवस्था रहेगी.