क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास ने डॉक्टर्स प्लस स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि क्लिनिक खोलने व विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद के लिए एसबीआइ दस करोड़ तक का ऋण मुहैया करायेगा. आसान तरीके व सस्ते दरों पर यह ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.
डॉक्टर्स को आसान रूप से ऋण दिलाने के लिए बैंक ने विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण बनानेवाली कंपनी हेल्थ केयर, फिलिप्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लि, सीमेंस मेडिकल आदि कंपनियों से करार किया है. मुख्य प्रबंधक(ग्रामीण) शिशिर मोहन ने बैंक की विभिन्न स्कीमों में दी जा रही रियायतों की जानकारी दी. डॉक्टरों ने बैंक के कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर झारखंड चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, धनबाद क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ मेजर चंदन, डॉ डीपी भूषण, डॉ कैलाश प्रसाद, डॉ डीपी भदानी सहित पचास डॉक्टर उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसबीआइ हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबंधक अभय कुमार, एचएनआइ शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.