27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख मुआवजा देने पर बनी सहमति

धनबाद. शहर के बिनोद नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में निर्माणाधीन जयश्री अपार्टमेंट से गिरकर मिस्त्री मुनेश्वर महतो (25) की मौत के मामले में मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को सर्किट हाउस में वार्ता की तब जाकर सहमति बनी. जगरनाथ महतो ने बताया […]

धनबाद. शहर के बिनोद नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में निर्माणाधीन जयश्री अपार्टमेंट से गिरकर मिस्त्री मुनेश्वर महतो (25) की मौत के मामले में मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को सर्किट हाउस में वार्ता की तब जाकर सहमति बनी.

जगरनाथ महतो ने बताया कि मृतक के परिजन को वन बीएचके का एक फ्लैट देने की मांग उनलोगों ने की. लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए. वे लोग दो लाख रुपये से अधिक मुआवजा देने पर राजी नहीं हो रहे थे. तब साफ तौर पर उन्हें कहा दिया गया कि कानूनी दावा करेंगे और उनलोगों को मुआवजा कम से कम पांच लाख रुपये या एक फ्लैट देना होगा. तब फ्लैट मालिक का प्रतिनिधि वापस गया और फिर थोड़ी देर बाद आया और उसने सहमति व्यक्त की. फ्लैट ऑनर की ओर से संजय कुमार नामक प्रतिनिधि जबकि मृतक की ओर उसका भाई धनेश्वर महतो थे. मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, जिप सदस्य हीरामन नायक, पूर्व वार्ड पार्षद मदन महतो, सुशोभन चक्रवर्ती एवं अन्य लोग थे.

मृतक के गांव से आये थे दर्जनों लोग : इधर, शव लेने गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस के पास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इससे पूर्व मृत मिस्त्री के गांव से पहुंचे करीब 50 से 60 लोगों ने उक्त अपार्टमेंट के पास करीब चार से पांच घंटे खड़े रहे. इससे वहां के सुरक्षा गार्ड व मुंशी ने डरकर धनबाद थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर वहां से पोस्टमार्टम हाउस की ओर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें