Advertisement
वाच एंड वार्ड कॉलोनी में रामकृष्ण मंदिर के दर्शन
धनबाद: वाच एंड वार्ड कॉलोनी में इस साल कोलकाता के रामकृष्ण मंदिर की अनुकृति बनायी जा रही है. 1952 में यहां पूजा की शुरुआत हुई थी. बंगाली रीति से पारंपरिक पूजा की जाती है. अपनी संस्कृति की जानकारी भक्तों को मिले इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते हैं. पंडाल का निर्माण मुस्कान डेकोरेटर कर रहा […]
धनबाद: वाच एंड वार्ड कॉलोनी में इस साल कोलकाता के रामकृष्ण मंदिर की अनुकृति बनायी जा रही है. 1952 में यहां पूजा की शुरुआत हुई थी. बंगाली रीति से पारंपरिक पूजा की जाती है. अपनी संस्कृति की जानकारी भक्तों को मिले इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते हैं. पंडाल का निर्माण मुस्कान डेकोरेटर कर रहा है. नदिया के बीस कलाकार पंडाल सजाने में लगे हैं. बांकुड़ा से षष्ठी से ढाकिया पहुंच जाते है. मुरारी मोहन गोस्वामी वर्दमान से पूजा कराने आते हैं. बेलवरण के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाता है. सप्तमी को कोलाबोऊ को विधि विधान से लोको टैंक से पालकी में लाकर पंडाल में स्थान दिया जाता है.
ये हैं सक्रिय सदस्य : रवींद्र प्रसाद, पार्थो चटर्जी, प्रलय चटर्जी, विजय कुमार, पप्पू रवानी, पवन सिन्हा संरक्षक, सुनील सिंह चेयरमेन, विनोद कुमार अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश पासवान सचिव, साधन चट्टराज कोषाध्यक्ष, राहुल अनिल सहायक कोषाध्यक्ष आदि.
सप्तमी से दशमी तक बंटता है भोग
मां को पुष्पांजलि देने भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सप्तमी से दशमी तक पूजा खास होती है. कुंवारी कन्याओं का पूजन किया जाता है. मां का भोग सप्तमी से नवमी तक भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. दशमी को दही-चूड़ा का भोग बांटा जाता है.
सिंदूर खेला होता है खास
दशमी के दिन मां को विदाई दी जाती है. विदाई से पहले सुहागिन महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला होता है. सिंदूर खेला के पहले मां की गोद भरी जाती है. मांग भरी जाती है. मुंह मीठा किया जाता है. सदा सुहागन रहने के लिए महिलाएं एक दूसरे की मांग भर गालों पर सिंदूर लगाती हैं. अश्रूपूरित नैनों से मां को विदाई दी जाती है. लोको टैंक में मां की प्रतिमा विसर्जित की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement