24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद पहुंचीं आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक डॉ. वेंडी टिम्स

धनबाद: पर्यावरण व खनन के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया) के साथ मिल कर आइआइटी आइएसएम धनबाद शोध करेगा. बुधवार को आस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से इस क्षेत्र की विशेषज्ञ डॉ वेंडी टिम्स दो दिवसीय दौरे पर आइआइटी आइएसएम पहुंचीं. उन्होंने संस्थान के इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग विभाग का जायजा लिया व विभागाध्यक्ष डॉ. एके सिंह, […]

धनबाद: पर्यावरण व खनन के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया) के साथ मिल कर आइआइटी आइएसएम धनबाद शोध करेगा. बुधवार को आस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से इस क्षेत्र की विशेषज्ञ डॉ वेंडी टिम्स दो दिवसीय दौरे पर आइआइटी आइएसएम पहुंचीं. उन्होंने संस्थान के इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग विभाग का जायजा लिया व विभागाध्यक्ष डॉ. एके सिंह, डॉ बी पॉल सहित विभाग के अन्य फैकल्टी के साथ बैठक कर एकेडमी व रिसर्च के क्षेत्र में विभाग की प्रगति की जानकारी ली. समझा जाता है उनका यह दौरा देश के खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण व पिट वाटर के उपयोग के मामले में वरदान साबित हो सकता है. धनबाद कोयलांचल में जल संकट एक विकट समस्या है.
पहले दिन की गतिविधि : पहले दिन डॉ. वेंडी टिम्स ने संस्थान के इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग विभाग व अप्लयाड जियोलॉजी विभाग के लैब व वर्कशॉप सहित जियोलॉजिकल म्यूजियम का निरीक्षण किया. अपराह्न 4.15 बजे स्टूडेंंट्स के साथ इंटरएक्शन के तहत आस्ट्रेलिया में कोल एंड यूरेनियम माइनिंग ग्राउंड वाटर रिसर्च प्रैक्टिसेज प्रोडक्टिविटी एंड सस्टेनेबलिटी पर कई अहम जानकारी दी. इसके बाद संस्थान के निदेशक की अनुपस्थिति में उन्होंने डीन इंटरनेशनल नेलेशन अलुम्नाइ एफेयर्स वीएमएसआर मूर्थी के साथ घंटों संबंधित विषय पर विमर्श किया.
आज जायेंगी जामाडोबा : डॉ वेंडी टिम्स गुरुवार को संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग का निरीक्षण करेंगी. साथ ही विभाग के फैकल्टी के साथ बैठक कर संस्थान की कार्यकुशलता से अवगत होंगी. यह जानकारी माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. धीरज कुमार ने दी है. वह गुरुवार को टाटा स्टील जामाडोबा भी जायेंगी. यहां वर्तमान में माइंस एरिया के पिट वाटर के हो रहे उपयोग के बारे में जानकारी लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें