Advertisement
हत्याकांड की जांच को आसनसोल पुलिस पहुंची धनबाद, निगम का काम, लगा रहा जाम
धनबाद : नगर निगम के काम में लापरवाही के कारण शहर में लोग जाम से परेशान हैं. बेकारबांध मोड़ पर राजू यादव चौक के पास निगम की ओर से लाइट के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है. काम के दौरान यहां सड़क पर बालू-गिट्टी बिखेर कर छोड़ दिया गया है. इससे जहां हादसे […]
धनबाद : नगर निगम के काम में लापरवाही के कारण शहर में लोग जाम से परेशान हैं. बेकारबांध मोड़ पर राजू यादव चौक के पास निगम की ओर से लाइट के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है. काम के दौरान यहां सड़क पर बालू-गिट्टी बिखेर कर छोड़ दिया गया है. इससे जहां हादसे की आशंका रहती है, वहीं सड़क भी संकरी हो गयी है. इससे पूजा टॉकिज से सिटी सेंटर, बरटांड़ और बरटांड़ से पूजा टॉकिज तक लोगों को दिन भर जाम से दो चार होना पड़ा. पूजा को लेकर लोग बाजार आ-जा रहे हैं ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि यह काम निगम को पूजा के बाद करना चाहिए था.
गया पुल के पास सड़क पर बह रहा नाला का पानी
पूजा को लेकर निगम की तैयारी की पोल खुल रही है. रांगाटांड़ के पास भव्य पूजा पंडाल में माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं. लेकिन अबतक पुल के पास सफाई नहीं करायी गयी है. लिहाजा नाला का पानी सड़क पर बह रहा है. बदबू के कारण लोगों को नाक बंद कर यहां से गुजरना पड़ रहा है.
सिटी सेंटर के पास बिखरी हैं गिट्टियां
सिंटी सेंटर (गोलंबर) के पास निगम की ओर से लाइट के लिए टावर लगाने का काम किया जा रहा है. इससे सड़क पर बालू और गिट्टी बिखरी पड़ी है. वाहन चालकों को इससे परेशानी हो रही है. वीआइपी कॉलोनी के पास भी सड़क पर गिट्टियां बिखरी है. पूजा से पहले इसे साफ नहीं किया गया, तो श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement