अब टू सीटर हेलीकॉप्टर बनाने की है योजना
Advertisement
सेल्समैन ने बनायी स्पोर्ट्स बाइक
अब टू सीटर हेलीकॉप्टर बनाने की है योजना धनबाद : हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस जरूरत होती है उन्हें सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करने की. ऐसी ही प्रतिभा में शुमार हैं धनबाद के जय प्रकाश नगर गली नंबर 11 में रहने वाले प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन कृष्णा नंद सिंह. कृष्णा ने कामर्स […]
धनबाद : हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस जरूरत होती है उन्हें सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करने की. ऐसी ही प्रतिभा में शुमार हैं धनबाद के जय प्रकाश नगर गली नंबर 11 में रहने वाले प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन कृष्णा नंद सिंह. कृष्णा ने कामर्स लेकर बी.कॉम तक पढ़ाई की है, लेकिन इनका मन विज्ञान के चमत्कार में ज्यादा रमता है. उन्होंने खुद की बाइक बना कर सवारी करने की ठानी आैर स्क्रैप और अपने जुगाड़ तंत्र से चंद दिनों में बना डाली स्पोर्ट्स बाइक ‘बहागास’.
जब भी वह अपनी बाइक ‘बहागास’ लेकर सड़क पर निकते हैं तो युवा तो युवा, महिला, बुजुर्ग, बच्चे भी उन्हें एकटक देखते रह जाते हैं. कई लोग तो उन्हें बीच सड़क पर रोक कर उनकी बाइक लेते हैं और फोटो खींचाने के बाद ही जाने देते हैं. कृष्णनंद सिंह ने बताया कि इस तरह की बाइक विदेशों में ज्यादा बिकती है. यह पूरी तरह से स्पोर्ट्स बाइक है. इसे चलाना खूब आरामदायक है. इसमें सदे लंबे शॉकर बिल्कुल झटका नहीं लगने देते आैर बाइक पहाड़ पर भी आराम से चढ़-उतर सकती है. हल्का सा स्क्लेटर लेते ही बाइक हवा से बातें करने लगती है.
2019 तक बनेगा हेलीकॉप्टर : बी-कॉम पासआउट कृष्णा ने बताया कि वर्ष 2019 तक दो सीटर हेलीकॉप्टर तैयार करने की योजना है. अब कुछ दिनों के बाद उस पर काम करूंगा. कृष्णा ने बताया कि उनके पिता भरत सिंह की सिलीगुड़ी में कपड़े की दुकान है. जबकि मां शीला देवी गृहिणी हैं. वह मूलत: बिहार के छपरा जिला स्थित एकमा के रहने वाले हैं. पिछले साल ही धनबाद आये हैं. अपनी पत्नी व बच्चों के साथ यहां रहते हैं. कृष्णा बताते हैं कि सिलीगुड़ी के जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां बाइक का शौक ऐसा था कि अपने हॉस्टल व खाने से पैसा बचा कर बुलेट खरीदी थी. उस समय से अपनी डिजाइन की बाइक पर सवारी करने का शौक था.
बाइक की अधिकतम स्पीड है 140 किमी
कृष्णा ने बताया कि बाइक में 130 सीसी का इंजन लगा है. टू स्ट्रोक पेट्रोल इंजन को मोडिफाइ किया गया है. पुराना इंजन को लेकर अपनी हिसाब डिजाइन किया है. बाइक एक लीटर में 45 किलोमीटर की माइलेज देती है. अधिकतम स्पीड है 140 किमी प्रति घंटे. लागत आयी है मात्र 16 हजार रुपये. इसका साइलेंसर पतली पाइप से बना है. एक सीटर बनाने के लिए इसमें मोनो सस्पेंशन बाइलेंस के लिए लगाया गया है. अब आरटीओ से इसे रजिस्ट्रेशन करवा कर सड़क पर उतारना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement