कार्रवाई. थानेदार की मौत व ट्रक चालक को गोली लगने का मामला
Advertisement
अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने की जांच-पड़ताल
कार्रवाई. थानेदार की मौत व ट्रक चालक को गोली लगने का मामला तोपचांची/राजगंज :इंस्पेक्टर सह थानेदार उमेश कच्छप की मौत एवं जीटी रोड में चमड़ा लदा ट्रक चालक को गोली लगने की जांच के लिए रविवार को अपराध अनुसंधान विभाग, रांची की टीम तोपचांची पहुंचा. इसमें दो इंस्पेक्टर थे. टीम के सदस्यों ने तोपचांची थाना […]
तोपचांची/राजगंज :इंस्पेक्टर सह थानेदार उमेश कच्छप की मौत एवं जीटी रोड में चमड़ा लदा ट्रक चालक को गोली लगने की जांच के लिए रविवार को अपराध अनुसंधान विभाग, रांची की टीम तोपचांची पहुंचा. इसमें दो इंस्पेक्टर थे. टीम के सदस्यों ने तोपचांची थाना में विभिन्न बिंदुओं पर दो घंटे तक जांच की और कई लोगों से पूछताछ की. टीम ने शाने पंजाब होटल के सामने बनाये गये चेकप्वाइंट का भी निरीक्षण किया. यहां सड़क और दुकानों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गयी.
आसपास के दुकानदार, होटल, पंप कर्मियों से सदस्यों ने पूछताछ की. विभाग के इंस्पेक्टर, कर्मचारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. कहा की जांच अभी जारी है. टीम ने डीएसपी की स्कॉर्पियो की भी जांच की. जिसे ट्रक ने रात में धक्का मारा था. स्व कच्छप के कमरे की जांच फिर से की गयी. मौके पर अनि बोनिफास लकड़ा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. टीम ने राजगंज में भी जांच पड़ताल व फोटोग्राफी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement