21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों से निबटने को तैयार रहे पुलिस

बोकारो: कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत सिंह ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी व बोकारो एसपी के साथ बैठक की. कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीआइजी ने दोनों पर्व को लेकर पुलिसिया तैयारी की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर बल की तैनाती करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने पुलिसकर्मियों […]

बोकारो: कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत सिंह ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी व बोकारो एसपी के साथ बैठक की. कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीआइजी ने दोनों पर्व को लेकर पुलिसिया तैयारी की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर बल की तैनाती करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने पुलिसकर्मियों के कल्याण संबंधी जख्मी, शहीद पुलिसकर्मियों के लंबित राशि की जानकारी ली. बैठक में धनबाद के एसएसएपी मनोज रतन चौथे व बोकारो एसपी वाइएस रमेश मौजूद थे.
विभिन्न बिंदुओं पर की समीक्षा : डीआइजी ने अन्य विभिन्न बिंदुओं की भी समीक्षा की. तीन साल से अधिक समय से लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति, जेल में बंद व फरार शातिर अपराधियों की स्थिति की जानकारी, सीसीए व एनएसए से संबंधित मामलों की समीक्षा की.
नक्सली कांड व आॅपरेशन की ली जानकारी : डीआइजी ने बोकारो व धनबाद जिले में लंबित नक्सली मामलों की स्थिति की जानकारी ली. वहीं नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की. कहा : बोकारो के झुमरा, लुगू व नावाडीह के ऊपरघाट इलाके में व धनबाद के टुंडी में सघन अभियान चलाया जाये. उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित थाना पोस्ट की सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें