धनबादः कुड़मी विकास मोरचा के झारखंड बंद का कुछ खास इलाकों जैसे सरायढेला, कोयला नगर और धैया आदि में अच्छा-खासा असर रहा, जबकि बाकी इलाकों में जनजीवन सामान्य रहा. शहर में स्टील गेट इलाके का चक्का जाम रहा. सुबह होते ही बंद समर्थकों ने स्टील गेट में बांस बल्ली से एनएच 32 को अवरुद्ध कर दिया. इधर से गुजर रहे एमपीएल के हाइवा के चक्कों की हवा निकाल दी . हाइवा को सड़क पर ही आड़े-तिरछे करके लगा दिया गया. यातायात बाधित हो गयी. खास कर डीएवी कोयला नगर के बच्चों के स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद को लेकर डीएवी कोयला नगर प्रबंधन ने समय से पहले छुट्टी दी दी. दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई.
दुकानदारों व समर्थकों में बकझक : बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग सबसे पहले गोल बिल्ंिडग (सरायढेला) गये और वहां दुकानों को बंद कराया. कोलाकुसमा स्थित दो बड़े प्रतिष्ठान को भी बंद कराने की कोशिश की गयी. वहां प्रतिष्ठान के कर्मियों व समर्थकों में बकझक भी हुई. स्टील गेट की सभी दुकानें बंद करा कर जुलूस आइएसएम मोड़, पुलिस लाइन, हीरापुर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचा. वहां समर्थकों ने स्व सुधीर महतो अमर रहे, सविता महतो जिंदाबाद के नारे लगाये. वापस आने के क्रम में सरायढेला के पास थाना प्रभारी शंकर कामती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 40 समर्थकों को हिरासत में ले लिया. सभी को थाने ले जाया गया. बाद में छोड़ दिया गया.
डीएवी कोयला नगर की दो बस नहीं खुली : दूरभाष पर डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य केसी श्रीवास्तव ने बताया कि बंद के कारण सुबह में स्कूल से दो बसों को नहीं खोला जा सका. स्टील गेट का पास जाम के कारण कम बच्चे ही आ पाये. टीचर भी कम ही पहुंच पाये. इस कारण बच्चों को समय से पहले छुट्टी दे दी गयी. बाकी राजकमल, धनबाद पब्लिक स्कूल मैन ब्रांच, डी-नोबिली आदि में पढ़न-पाठन सामान्य रूप से हुआ. धैया के पास राजकमल की एक बस को बंद समर्थकों ने रोक दिया था. बाद में बस को छोड़ा गया. सरायढेला के पास भी राजकमल की एक बस को रोक दिया गया था.
अपमान बरदाश्त नहीं : बंद का नेतृत्व कर रहे पार्षद गणपत महतो ने बताया कि झारखंड के शहीदों के साथ अपमान हो रहा है. दिवंगत झामुमो नेता सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के साथ धोखा किया गया है. झामुमो ने राज्य सभा का टिकट देकर ऐन मौके पर उसे वापस ले लिया. इसे कतई बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. कुड़मी समाज इससे काफी आहत है.
40 बंद समर्थक गिरफ्तार, रिहा : सरायढेला में गिरफ्तार लोगों में पार्षद गणपत महतो, सुधीर कुमार, धीरज महतो, दिलीप महतो, दिलीप साव, संतोष महतो, बबलू दास, दरोगा कुमार महतो, राज किशोर साव, निरंजन महतो, विजय कुमार, गोपाल महतो, चैतू महतो, मनभूल महतो, अरुण कुमार महतो, किशोर गुप्ता, किशोर महतो, सुजीत वर्मा, नव गोपाल रजवार, भोला प्रसाद, सुगम रजवार, रमेश महतो, अंकुर रजवार, विजय महतो, सनातन महतो, सुधीर रजवार, राजा महतो, मुमताज कुरैशी, निर्भय मंडल, दिलीप महतो, विरेश्वर महतो, फागू महतो, गोपाल महतो, भागवत रजवार, नंद लाल महतो, ज्योति लाल महतो, लखी राम महतो, संजय महतो, रुपचंद्र महतो, फूलचंद महतो शामिल है.