धनबाद : कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन (सिमेवा) के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोयला खदानों में कार्यरत मशीन एवं श्रमिकों की सुरक्षा के साथ उत्पादन के लिए डीजीएमएस की स्थापना की गयी थी, लेकिन डीजीएमएस के क्रियाकलाप बदल गये हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि डीजीएमएस के रहते सभी खदानें असुरक्षित क्यों हो गयी, खदानों में आग कैसे लग गयी? वक्ताओं ने कहा कि निदेशालय अगर ईमानदारी से जांच करती तो यह नौबत नहीं आती. बाद में डीजीएमएस के डीजी राहुल गुहा, डीडीजी संजीवन राय आदि अधिकारियों से सिमेवा के सदस्यों की वार्ता हुई. जिसमें 29 सितंबर को वार्ता के लिए सिमेवा के सदस्यों को बुलाया गया है. मौके पर सिमेवा के महासचिव सुरेंद्र सिंह, अादित्या नाथ झा, गुड्डू सिंह, रमेश महतो, गोपाल पासवान, यमुना सिंह, अशोक वर्मा, विष्णु देव शर्मा, मजहर अंसारी आदि के अलावा बड़ी संख्या में सिमेवा के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीजीएमएस कार्यालय पर सिमेवा का धरना-प्रदर्शन
धनबाद : कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन (सिमेवा) के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोयला खदानों में कार्यरत मशीन एवं श्रमिकों की सुरक्षा के साथ उत्पादन के लिए डीजीएमएस की स्थापना की गयी थी, लेकिन […]
क्या है सिमेवा की मांग
प्रत्येक वेज बोर्ड श्रमिकों को आठ घंटे ही कार्य की जिम्मेवारी तय करें
नियमानुसार सभी सेक्शन के प्रत्येक पाली में विद्युत व मेकेनिकल सुपरवाइजर आदि की नियुक्ति का
प्रावधान करें
मशीनों के संचालन व देखरेख की जरूरत के हिसाब से श्रमिकों को नियुक्त करने के लिए बीसीसीएल पर दबाव बनायें
सभी छोटे-बड़े सब-स्टेशन व स्विच रूम में योग्य कर्मियों को ही डीजीएमएस की जानकारी में ही काम पर लगायें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement