उन्होंने कहा कि राज्य में संसाधन बहुत हैं, लेकिन राज्य सरकार की इच्छा शक्ति में कमी है. जदयू पूरे राज्य में पूर्ण शराब बंदी की मांग करती है तभी जनता के जीवन में खुशहाली आयेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाना है. जिलाध्यक्ष राजू कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद में बिजली का घोर संकट है.
सरकार अविलंब इसमें सुधार लाये और 24 घंटा बिजली उपलब्ध करवाये. धरना की अध्यक्षता राजू कुमार सिंह ने की. संचालन प्रकाश नोनिया ने किया. धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हसिब खान, प्रदेश महासचिव पिंटू कुमार सिंह, रामस्वरुप यादव, प्रकाश नोनिया, रंगनायिका बोस, अनिता देवी, राजकुमार महतो, असगर मंजूरी, आरएस वर्मा, राहुल महतो, जिलाउल हक, स्मृति कांत सिंह, शंकर विद्यार्थी, नौशाद आलम, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य जदयू नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.