धनबाद : भारतीय रेल में 17 से 25 सितंबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया गया. अंतिम दिन मुख्यालय से मुख्य चिकित्सा निदेशक (सीएमडी) डा आरसी त्रिवेदी ने रेलवे स्टेशन व मंडल रेल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके सिंह भी थे. सबसे पहले सीएमडी रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचे. यहां उन्होंने कैंटीन व विभिन्न फूड प्लाजा का निरीक्षण किया. कैंटीन में गंदगी देख उन्होंने फूड इंस्पेक्टर व अन्य को फटकार लगायी.
उन्होंने कहा कि स्वच्छा सप्ताह चल रहा है, और यहां गंदगी पसरी है. उन्होंने विभिन्न फूड प्लाजा में जाकर खाद्य पदार्थों व पानी की बोतल को देखा. यहां भी रेलवे के नियमों के अनुरूप सामान नहीं दिखे. साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल नहीं रखा गया था. यहां के खाद्य पदार्थों के रख-रखाव पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को आदेश दिया कि इन जगहों पर नियमित जांच करे. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जुर्माना लगायें व कार्रवाई करें.
इसके बाद सीएमडी रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की. अस्पताल से मिल रही सेवा, खानपान व साफ-सफाई संबंधित जानकारी ली. वह संतुष्ट दिखे. इसके बाद शल्य क्रिया वार्ड में नवीनीकरण कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने शीघ्र दो डॉक्टर पदस्थापित करने की बात कही. अस्पताल के पदाधिकारियों व डॉक्टरों के साथ भी उन्होंने बैठक कर समस्याएं आदि की जानकारी ली.