धनबाद: पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को चुनावी वर्ष में झारखंड जदयू की कमान पुन: सौंपी गयी है. इस बार उनके समक्ष बाघमारा में पुन: खुद जीतने के अलावा सूबे में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की चुनौती होगी.
लगभग तीन वर्ष बाद बाघमारा के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो को मंगलवार को एक बार फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इस वर्ष लोकसभा के अलावा झारखंड में विधानसभा का भी चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में अब तक झारखंड में जदयू एक भी सीट नहीं जीत पाया है. इस बार पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जबकि इसके पहले के सभी चुनाव भाजपा के साथ मिल कर लड़ने पर भी पार्टी को यहां कोई खास सफलता नहीं मिली. पिछले विधानसभा चुनाव में श्री महतो खुद अपनी सीट भी नहीं बचा पाये थे. पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार गये. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्री महतो के सामने बाघमारा सीट जीतने की अहम चुनौती है. इससे पहले गिरिडीह लोकसभा सीट में भी उनका प्रतिष्ठा दावं पर लगेगी. श्री महतो गिरिडीह से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
कई ने किया स्वागत
जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने श्री महतो को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे संगठन को लाभ होगा. जदयू के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि श्री महतो के मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी आलाकमान के निर्णय का जदयू नेता राम स्वरूप यादव, राजू सिंह, शंकर विद्यार्थी, इम्तयाज अहमद, शमीम अख्तर, राहुल महतो, भगवान दास शर्मा, रंगनायिका बोस, आरएस वर्मा सहित कई नेताओं ने स्वागत किया है.