धनबाद: निरसा विधायक एवं मासस के वरिष्ठ नेता अरूप चटर्जी ने दावा किया है कि हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं है. यह सरकार अच्छा काम कर रही है. समर्थन दे रहे सभी विधायक सरकार के साथ हैं.
जहां तक झामुमो के विधायकों के इस्तीफे का सवाल है तो वह पार्टी का अंदरूनी मामला है. जेएमएम नेतृत्व को इससे निबटना है. मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चटर्जी ने हेमंत सरकार को गिराने संबंधी साजिश को खारिज कर दिया.
कहा कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सभी विधायक सरकार के साथ हैं तथा यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने सरकार के काम-काज की सराहना करते हुए कहा कि जनता की आकांक्षा के अनुरूप काम हो रहा है. समन्वय समिति के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर आज सीएम से बात हुई है. सीएम ने कहा है कि पांच फरवरी को समन्वय समिति की अधिसूचना जारी हो जायेगी. सभी विधायक समन्वय समिति के स्थायी सदस्य होंगे. समन्वय समिति की पहली बैठक छह फरवरी को हो सकती है.
सविता महतो को मिलेगा सम्मान: एक सवाल के जवाब में श्री चटर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मासस का वामदलों से गंठबंधन होगा. कांग्रेस, झामुमो या राजद से गंठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के बारे में कहा कि सरकार उन्हें उचित सम्मान देगी. क्या श्रीमती महतो को किसी बोर्ड, निगम का चेयरमैन बनाया जायेगा के बारे में कहा कि यह झामुमो को तय करना है.