धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कोल इंडिया चेयरमैन व निदेशक कार्मिक को पत्र लिख कर कोल कर्मचारियों व अधिकारियों की ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने की मांग की है. विदित हो कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की ग्रच्युटी की सीमा 10 से बढ़ा कर 20 लाख कर दी है. कोल इंडिया में यह लागू नहीं हुआ है. इधर जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) बीसीसीएल शाखा के सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने भी ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों को सही राशि का भुगतान हो सके.
कोल इंडिया में भी ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाने की मांग
धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कोल इंडिया चेयरमैन व निदेशक कार्मिक को पत्र लिख कर कोल कर्मचारियों व अधिकारियों की ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने की मांग की है. विदित हो कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की ग्रच्युटी की सीमा […]
क्या है प्रावधान : बताते हैं कि कोल इंडिया में 30 साल की सेवा में 450 दिन के वेतन के बराबर राशि का भुगतान सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों व अधिकारियों को किया जाता है. इसके आगे राशि घटती जाती है. ग्रेच्युटी राशि की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये तय की गयी है. यदि वेतन अधिक है और जमा होने वाली राशि अधिक आ रही है तब भी 10 लाख ही जमा होंगे. इस सीमा को समाप्त करने की मांग लगातार की जाती रही है. बताते हैं कि कर्मियों के वेतन में अभी बढ़ोतरी हो चुकी है. इस कारण कर्मियों को अधिक राशि आ जाती है. इसके बावजूद उन्हें पूरा पैसा नहीं मिलता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement