27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ में जुटे 22 पार्षद, तल्ख तेवर

केंदुआ : धनबाद नगर निगम के 22 पार्षदों ने केंदुआ स्थित पार्षद शोभा देवी के कार्यालय में शनिवार को बैठक की. मौके पर पार्षदों ने कहा कि निगम के चुनाव हुए 15 माह बीत गये, लेकिन निगम का कोई कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है. केवल कागजी कार्रवाई होकर रह गयी है. जिस आशा […]

केंदुआ : धनबाद नगर निगम के 22 पार्षदों ने केंदुआ स्थित पार्षद शोभा देवी के कार्यालय में शनिवार को बैठक की. मौके पर पार्षदों ने कहा कि निगम के चुनाव हुए 15 माह बीत गये, लेकिन निगम का कोई कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है. केवल कागजी कार्रवाई होकर रह गयी है. जिस आशा और उम्मीद से जनता ने अपना मत देकर हमें प्रतिनिधि चुना, लेकिन क्षेत्र में कार्य नहीं होने से जनता में काफी निराशा है. पार्षदों ने 28 सितंबर को निगम बोर्ड की बैठक में खराब पड़े एलइडी लाइटों की पूजा के पूर्व मरम्मत, पार्षदों की अनुशंसा की गयी योजनाओं को सामान रूप से एक साथ लागू करने,

संविदा पर बहाल किये गये स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को निरस्त करने, नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में जनता दरबार लगाने, नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं की देख-रेख करने के लिये बनायी गयी पार्षदों की उपसमिति का क्रियान्वयन विभागीय अधिकारियों द्वारा कराने सहित 22 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. पार्षदों ने कहा कि इन प्रस्तावों को निगम बोर्ड की बैठक में पारित कर समय सीमा के अंदर लागू नहीं किया गया तो नगर निगम की बैठक का सामूहिक बहिष्कार किया जायेगा. बैठक के बाद मांगों को लेकर पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपा, जिसकी प्रतिलिपि नगर आयुक्त व उपमेयर को भी दी है.

कौन-कौन पार्षद थे उपस्थित : देवाशीष पासवान, शोभा देवी, जय कुमार, शिव कुमार यादव, सावित्री देवी, बेबी देवी, सुमन देवी(अग्रवाल), मौसमी कुमारी, गौरी देवी, महावीर पासी, अनुरंजन कुमार सिंह, निरंजन कुमार, संजय यादव, करमी देवी, नंदलाल पासवान आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें