मौके पर श्री सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकवादियों के कैंप ध्वस्त करने की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ रूख सख्त करने की अपील की. कार्यक्रम में शिवम सिंह, अमन अभिषेक, विकास तिवारी, शुभम, सन्नी, अमरजीत, अंशुमन, सुमित, रवि, विशाल कुमार, रवि गुप्ता, विवेक आदि शामिल थे.
Advertisement
कैंडल मार्च निकाल दी उड़ी के शहीदों का श्रद्धांजलि
धनबाद: छात्र एकता संघ ने कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 18 वीर जवानों को शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी. मार्च रणधीर वर्मा चौक से शुरू हो कर उपायुक्त कार्यालय तक गया आैर फिर वापस रणधीर वर्मा चौक आकर समाप्त हुआ. नेतृत्व संगठन के संयोजक आशीष सिंह (अप्पू) कर रहे […]
धनबाद: छात्र एकता संघ ने कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 18 वीर जवानों को शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी. मार्च रणधीर वर्मा चौक से शुरू हो कर उपायुक्त कार्यालय तक गया आैर फिर वापस रणधीर वर्मा चौक आकर समाप्त हुआ. नेतृत्व संगठन के संयोजक आशीष सिंह (अप्पू) कर रहे थे.
पुटकी में पाक पीएम का पुतला जलाया : पुटकी. उड़ी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को श्रीनगर पुटकी के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शव पुतले की शवयात्रा निकाली. फिर पुटकी मोड़ पर नवाज शरीफ का पुतला जलाया. पुटकी व आसपास क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुटकी प्रभु महतो चौक पर पहुंच पुतला जलाया गया. मौके पर विजय, अमन कुमार, अरविंद कुमार, बबलू, कार्तिक हाड़ी, राकेश कुमार समेत दर्जनों युवक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement