धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) में सहायकों की वेतन कटौती लगभग तय हो चुकी है. अगर ऐसा हुआ तो झमाडा पर कर्मियों के वेतन में प्रतिमाह 25 लाख की कटौती होगी. जिन 40 सहायकों को शोकॉज में हुआ है, उनके जवाब के लिए दिया गया दूसरा अवसर भी चार दिन में खत्म हो जायेगा, लेकिन अब तक एक ने भी कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में अवधि खत्म के बाद एकतरफा कार्रवाई के लिए प्रबंधन स्वतंत्र हो जायेगा.
सेवानिवृत्त सहायकों की संख्या 60 से अधिक
अब तक इस मामले में कार्रवाई की पहल केवल सेवारत 40 सहायकों पर ही हुई है, लेकिन लक्ष्य सेवानिवृत्त सहायक भी है, क्योंकि उन्होंने भी वेतन में अतिरिक्त रूप से लाखों की रकम न केवल ले चुके हैं बल्कि बकाया की दावेदारी भी कर रखी है. सूत्रों के अनुसार ऐसे सेवानिवृत्त सहायकों की संख्या 60 से ऊपर है.
अतिरिक्त देय राशि डेढ़ सौ करोड़
सूत्रों का मानना है कि निर्धारित रकम से अधिक राशि वेतन में लेने वालों से माडा की देनदारी में डेढ़ सौ करोड़ की बचत होगी. सेवानिवृत्त सहायकों की अतिरिक्त राशि उनके बकाये से चूकता किया जयेगा. अभी झमाडा पर जो 700 करोड़ की देनदारी है. वह कार्रवाई के बाद घटकर लगभग 500 करोड़ रुपये की हो जायेगी.