Advertisement
झारखंड मोड़ में दिखेगा स्पेन का रॉयल पैलेस
भूली. ई-ब्लॉक सेक्टर पांच(झारखंड मोड़) पूजा कमेटी इस वर्ष स्पेन का रॉयल पैलेस की अनुकृति का पंडाल बना रही है. इस पंडाल की चौड़ाई 100 फीट तथा ऊंचाई 60 फीट है. नेपाल डेकोरेटर को पंडाल बनाने का जिम्मा दिया गया है, पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण में लगे हैं. गोधर के सत्यनारायण इस बार […]
भूली. ई-ब्लॉक सेक्टर पांच(झारखंड मोड़) पूजा कमेटी इस वर्ष स्पेन का रॉयल पैलेस की अनुकृति का पंडाल बना रही है. इस पंडाल की चौड़ाई 100 फीट तथा ऊंचाई 60 फीट है. नेपाल डेकोरेटर को पंडाल बनाने का जिम्मा दिया गया है, पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण में लगे हैं. गोधर के सत्यनारायण इस बार हाथी पर विराजमान मां अंबे मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं. पिछली बार यहां बने अलीपुर जेल की अनुकृति के पंडाल को लोगों ने काफी सराहा था. समिति का प्रयास हमेशा कुछ नया करने का होता है. पूजा में समिति के सदस्य दर्शनार्थियों की सुविधा को लेकर सक्रिय रहते हैं.
विशेष सुविधा : समिति के मीडिया प्रभारी दीपक निषाद ने बताया कि यहां इस बार श्रद्धालुआें के लिए महिला सुरक्षा, शौचालय का प्रबंध एवं गाड़ी खराब होने पर मैकेनिक की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी.
1991 में हुई पूजा की शुरुआत : ई ब्लॉक सेक्टर पांच दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा की शुरुआत 1991 में हुई.
पूजा समिति के सदस्य : अध्यक्ष – जुगन सिंह, सचिव – आनंद निषाद, कोषाध्यक्ष – अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक निषाद, सलाहकार समिति में राजू प्रसाद हाड़ी, प्रमोद पासवान, सीता राणा, राजदेव राम समेत कार्यकारिणी में दर्जनों सदस्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement