इससे वह बेहोश हो गया. इधर, तेतुलमारी थाना क्षेत्र के स्पाइल विला (हीरक रोड) के पास मेजर घायल अवस्था में पुलिस को मिला. पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया है. ड्राइवर के दोनों पैर टूट गये हैं. सिर पर नौ टांके लगे हैं. मेजर ने बताया कि वह हीरक रोड कैसे पहुंचा, उसे कुछ याद नहीं है. वह पंजाब के संगरूर का रहने वाला है. परिजनों को सूचना दी गयी है.
चिरकुंडा के पास हमले में घायल हुआ था ट्रक ड्राइवर
धनबाद . पंजाब से बांग्लादेश के लिए जा रहे ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह (36) को गंभीर स्थिति में तेतुलमारी पुलिस ने बुधवार को पीएमसीएच में भरती कराया था. मेजर को गुरुवार को होश आ गया. उसने बताया कि पंजाब से वह सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल बांग्लादेश ले जा रहा था. उसके पास लाइसेंस व कंपनी […]
धनबाद . पंजाब से बांग्लादेश के लिए जा रहे ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह (36) को गंभीर स्थिति में तेतुलमारी पुलिस ने बुधवार को पीएमसीएच में भरती कराया था. मेजर को गुरुवार को होश आ गया. उसने बताया कि पंजाब से वह सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल बांग्लादेश ले जा रहा था. उसके पास लाइसेंस व कंपनी के कागजात थे. चिरकुंडा के पास रात में एक सफेद स्कॉर्पियों ने उसका पीछा किया. ट्रक के आगे एक टेंपो आ गया. मेजर के अनुसार वह ट्रक से उतरकर भागने लगा. स्कॉर्पियों से उतर कर छह सात लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement