Advertisement
जिउतिया का उपवास कल, नहाय-खाय आज
धनबाद. जिउतिया व्रत शुक्रवार को है. शुक्रवार सुबह 8.59 तक सप्तमी है. इसके बाद नौ बजे से अष्टमी लग जायेगी, जो शनिवार को प्रात: 6.59 बजे तक है. प्रात: सात बजे से नवमी लग जायेगी. डाॅ जेडी मिश्रा ने कहा कि शनिवार को उदया तिथि में अष्टमी मिल रही है, लेकिन अष्टमी युक्त नवमी में […]
धनबाद. जिउतिया व्रत शुक्रवार को है. शुक्रवार सुबह 8.59 तक सप्तमी है. इसके बाद नौ बजे से अष्टमी लग जायेगी, जो शनिवार को प्रात: 6.59 बजे तक है. प्रात: सात बजे से नवमी लग जायेगी. डाॅ जेडी मिश्रा ने कहा कि शनिवार को उदया तिथि में अष्टमी मिल रही है, लेकिन अष्टमी युक्त नवमी में व्रत नहीं करने का विधान है. इसलिए सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि को यह व्रत होगा.
निर्जला उपवास
व्रत का नहाय खाय गुरुवार को है. इस दिन व्रती नदी, तालाबों व घरों में स्नान ध्यान कर अपने पितरों को जलांजलि देंगी. खैर, तेल आदि अर्पित कर पितरों से पूरे परिवार की रक्षा के लिए कामना करेंगी. इसके बाद पूजा-अर्चना कर मड़ुआ रोटी, सतपुतिया की सब्जी, नौनी का साग आदि व्यंजन बनायेंगी. व्यंजन को भगवान को अर्पित करने के बाद स्वयं ग्रहण करेंगी. रात में सरगही करेंगी. इसके बाद 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. व्रती शुक्रवार की शाम में पूजा-अर्चना करेंगी अौर गीत नाद कर व्रत की कथा सुनेंगी. इससे पहले दिन में व्रत के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. शनिवार सुबह सात बजे के बाद व्रत का पारण है.
बाजार में पूजा सामग्री की बिक्री शुरू
व्रत को लेकर बाजारों में पूजा सामाग्री की बिक्री शुरू हो गयी है. आभूषण दुकानों पर जिउतिया की खरीदारी के लिए काफी भीड़ दिखी. जिउतिया गुंथ वाली दुकानों पर भी व्रती जुटीं.
100 रुपये किलो बिका सतपुतिया
गुरुवार को नहाय खाय व शुक्रवार को जिउतिया पर्व है. मां अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. नहाय खाय के पूर्व संध्या पर बुधवार को सब्जी बाजार गुलजार रहा. सतपुतिया झींगा व नोनी साग सिर चढ़ कर बोला. बुधवार को सतपुतिया एक सौ रुपये व नोनी साग 60 रुपये किलो तक बिका. खीरा व कंदा के भाव भी आसमान पर थे. खीरा 80 रुपये तो कंदा 40 रुपये किलो बिका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement